सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में अब तक 31 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 20 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है। इसका मतलब साफ है कि आमतौर पर यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 246 रन है तो दूसरी पारी में औसतन 194 रन बने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ 377 रन बनाकर ग्राउंड का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया था।
तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद
वेस्टइंडीज ने इसी सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 295 रन के लक्ष्य को 47.4 ओवर में हासिल कर सबसे बड़ा चेज हासिल किया। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो स्पिनर्स ज्यादातर संघर्ष करते नजर आते हैं। जो भी पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी, वो अगर शुरुआती ओवर्स को अच्छे से खेल लेती है तो पूरे मैच में उनका पलड़ा भारी रह सकता है।