scriptT20 वर्ल्ड कप के लिए वसीम जाफर ने चुनी बेस्ट टीम इंडिया, सेलेक्टर्स भी इन 15 नामों पर लगा सकते हैं मुहर | wasim jaffer picks team india squad for t20 world cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

T20 वर्ल्ड कप के लिए वसीम जाफर ने चुनी बेस्ट टीम इंडिया, सेलेक्टर्स भी इन 15 नामों पर लगा सकते हैं मुहर

T20 World Cup 2024 Team India Updates: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए जल्‍द ही भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। इससे पहले क्रिकेट एक्‍सपर्ट का अपनी टीम चुनना जारी है। इस कड़ी वसीम जाफर ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी स्क्वॉड चुनी है, उन्होंने 7 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर और 5 गेंदबाजों को शामिल किया है।

नई दिल्लीApr 28, 2024 / 02:22 pm

lokesh verma

T20 World Cup 2024 Team India Updates: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए जल्‍द ही भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। इससे पहले क्रिकेट एक्‍सपर्ट का अपनी टीम चुनना जारी है। इस कड़ी वसीम जाफर ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्‍यीय स्क्वॉड चुनी है, उन्होंने अपनी टीम में 7 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर और 5 गेंदबाजों को शामिल किया है। उनकी ये टीम काफी बैलेंस्‍ड नजर आ रही है। उम्मीद है कि बीबीसीआई के चयनकर्ता भी इन्हीं 15 खिलाड़ियों पर अपनी मुहर लगा सकते हैं। जाफर अपनी टीम में केएल राहुल, शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे कुछ खिलाडि़यों को नहीं चुना हैं।

संजू सैमसन समेत 7 बल्‍लेबाज चुने

वसीम जाफर ने अपनी टीम में दो विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत और संजू सैमसन शामिल किया है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर चुना है। इसके साथ ही जरूरत पर विराट कोहली ओपनिंग कर सकते हैं। मध्‍य क्रम के लिए सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी चुने हैं तो बतौर फिनिशर रिंकू सिंह को चुना है।

ये तीन ऑलराउंडर चुने

जाफर ने अपनी टीम में तीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा को जगह दी है। वहीं, बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को चुना है। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को जगह दी है। ये दोनों आईपीएल 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्‍ट में बुमराह के साथ टॉप-5 में हैं।

वसीम जाफर की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

Home / Sports / Cricket News / T20 वर्ल्ड कप के लिए वसीम जाफर ने चुनी बेस्ट टीम इंडिया, सेलेक्टर्स भी इन 15 नामों पर लगा सकते हैं मुहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो