क्रिकेट

Team India के Head Coach को लेकर बड़ी खबर, जिम्बाब्वे दौरे के लिए VVS Laxman को दी गई जिम्मेदारी?

T20 World Cup 2024 के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे देंगे और जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच की जिम्मेदारी दी जाएगी। जानें गौतम गंभीर का क्या हुआ?

नई दिल्लीJun 21, 2024 / 08:24 pm

Vivek Kumar Singh

Team India Head Coach: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम कैसा भी प्रदर्शन करे, हेड कोच और स्टाफ का बदलना तय माना जा रहा है। इसके लिए बीसीसीआई ने इंटरव्यू भी कर लिए हैं और बस नाम का ऐलान करना है। हालांकि इन सबके बीच बड़ी खबर आ रही है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल को खत्म हो जाएगा लेकिन उसके तुरंत बाद जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को हेड कोच (Team India Head Coach) बनाकर भेजा जाएगा। लक्ष्मण इस समय A टीम के कोच हैं और सीनियर टीम के साथ कई दौरों पर जा चुके हैं।

6 जुलाई से जिम्बाब्वे दौरा शुरू

टीम इंडिया को 6 से 14 जुलाई के बीच जिम्बाब्वे के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बनाकर भेजा जाएगा। टीम इंडिया पहला मैच हरारे में 6 जुलाई को खेलेगी। इसके बाद 7 तो दूसरा, 10 को तीसरा, 13 को चौथा और 14 को पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज पर युवाओं को मौका दिया जा सकता है, जिसमें मयंक यादव, रिंकू सिंह और मोहसिन खान बड़े दावेदार हैं। इस सीरीज का बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के साथ सीरीज खेलनी है।

श्रीलंका दौरे से गंभीर को मिलेगी जिम्मेदारी?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के साथ जिम्मेदारी दी जाएगी। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। 27 जुलाई से इस दौरे की शुरुआत होगी लेकिन अभी तक वेन्यू की घोषणा नहीं हुई है। इस दौरे पर टीम इंडिया को नया कोच और नए सपोर्ट्स स्टाफ के मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: ताकते रह गए लखनऊ के फैंस और ग्रीन पार्क को मिल गई मेजबानी, इतने साल बाद कानपुर में होगा इंटरनेशनल मैच

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Team India के Head Coach को लेकर बड़ी खबर, जिम्बाब्वे दौरे के लिए VVS Laxman को दी गई जिम्मेदारी?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.