scriptवीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर का इस टीम में हुआ चयन, जानें घोषित स्क्वाड | virender sehwag son aryavir selected in delhi u19 team for vinoo mankad trophy 2024-25 | Patrika News
क्रिकेट

वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर का इस टीम में हुआ चयन, जानें घोषित स्क्वाड

Vinoo Mankad Trophy 2024-25: दिल्ली ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी के पहले दो मुकाबलों के लिए अपनी अंडर-19 स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमे पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग का भी चयन हुआ है।

नई दिल्लीSep 29, 2024 / 11:15 am

lokesh verma

Virender Sehwag
Vinoo Mankad Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे दिग्गज हैं, जिनके बेटों ने अंतरराष्‍ट्रीय लेवल पर मुकाबले खेले हैं। वहीं, ऐसे भी पूर्व खिलाड़ी हैं, जिनके बेटे अभी काफी युवा हैं और वह जूनियर लेवल से सीनियर लेवल की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। पिछले दिनों भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने महाराजा टी20 ट्रॉफी में डेब्यू कर खूब सुर्खियों बटोरीं और हाल ही में उनका चयन भारत अंडर-19 टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए किया गया। अब वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर भी उसी राह पर चल पड़े हैं।

बल्‍लेबाजी ऑलराउंडर हैं आर्यवीर सहवाग

भारत के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग भी चर्चा में आ गए हैं। आर्यवीर का चयन वीनू मांकड़ ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए दिल्ली की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए किया गया है। आर्यवीर दाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी का विकल्‍प भी देते हैं। ऐसे में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में सभी की नजरें आर्यवीर सहवाग पर रहने वाली हैं।

वीनू मांकड़ ट्रॉफी में दिखेगा जलवा

वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2024-25 के पहले दो मैच के लिए दिल्ली की 19 सदस्‍यीय अंडर-19 टीम का चयन किया गया है। प्रणब पंत को दिल्ली का कप्तान बनाया गया है। वहीं, सार्थक रॉय को उपकप्तानी सौंपी गई है। जबकि दक्ष दराल और वंश जेटली को बतौर विकेटकीपर चुना गया है। वीनू मांकड़ ट्रॉफी का आगाज 4 अक्टूबर से पांडिचेरी में होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें

एमएस धोनी के लिए IPL 2025 का ये नियम बनेगा वरदान, इतने करोड़ में होंगे रिटेन

दिल्ली अंडर-19 टीम का स्क्वाड

प्रणव पंत (कप्तान), सार्थक राय (उपकप्तान), आर्यवीर सहवाग, धनंजय सिंह, आदित्य कुमार, आदित्य भंडारी, लक्ष्य सांगवान, दक्ष दराल (विकेटकीपर), वंश जेटली (विकेटकीपर), अतुल्य पांडे, सक्षम गहलोत, ध्रुव कुमार, शांतनु यादव, शुभम दुबे, अमन चौधरी, दिव्यांशु रावत, उद्धव मोहन, परीक्षित सेहरावत और लक्ष्मण।

Hindi News / Sports / Cricket News / वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर का इस टीम में हुआ चयन, जानें घोषित स्क्वाड

ट्रेंडिंग वीडियो