bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs BAN Test 2024: विराट कोहली को लेकर सरफराज खान ने कही बड़ी बात, टीम इंडिया में उनके साथ खेलने के लिए बेकरार

IND vs BAN Test 2024: बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान इस बात से काफी उत्साहित हैं कि वह विराट कोहली जैसे दिग्गज के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने जा रहे हैं।

नई दिल्लीSep 17, 2024 / 02:25 pm

Vivek Kumar Singh

Sarfaraz Khan on Virat Kohli: बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान इस बात से काफी उत्साहित हैं कि वह विराट कोहली जैसे दिग्गज के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने जा रहे हैं। सरफराज खान का मानना है कि विराट कोहली के जुनून और भावना की बराबरी कोई नहीं कर सकता है। सरफराज ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में विराट कोहली के साथ खेल चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में, सरफराज को कोहली से मिलने का मौका नहीं मिला क्योंकि कोहली ने व्यक्तिगत कारणों से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से नाम वापस ले लिया था। सरफराज ने भारत के पूर्व कप्तान कोहली की नेतृत्व क्षमता और टीम को एकजुट रखने की उनकी काबिलियत की जमकर तारीफ की।
सरफराज ने जियो सिनेमा को बताया, “उनका जुनून और आत्मविश्वास बेहतरीन है। जब भी मैं उन्हें देखता हूं, यहां तक कि प्री-मैच मीटिंग में भी, वह टीम की कमान संभालते और बताते हैं कि किस गेंदबाज के खिलाफ कितने रन बनाएंगे। वह सबके सामने इतनी हिम्मत और सकारात्मकता के साथ बोलते और अगले दिन उसे पूरा कर दिखाते। यह बहुत ही खास काबिलियत है।” सरफराज ने अपनी कोहली से पहली मुलाकात का भी जिक्र किया और कहा कि वह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में उनके साथ खेलने का सपना देखते हैं। उन्होंने कहा, “मैं पहली बार उनसे एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिला था। मैंने 21 गेंदों पर 45 रन बनाए थे और उन्होंने मेरे आगे झुककर अभिवादन किया। उस दिन मुझे बहुत अच्छा लगा था। उनके साथ टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में समय बिताने का सपना है और अगर मौका मिला तो ये सपना जरूर पूरा होगा।”

कोहली से ये चीजें सीख चुके हैं सरफराज

सरफराज ने भी कोहली के साथ आरसीबी में रहते हुए अनुशासन और आत्म-जागरूकता का महत्व सीखा है। उन्होंने कहा, “कोहली अपने खेल के बारे में बहुत स्पष्ट हैं। उन्हें पता है कि एक खिलाड़ी को क्या करना चाहिए और आलोचना या प्रशंसा से प्रभावित नहीं होना चाहिए। ‘यह मेरा काम है, मुझे सुबह यह करना है, दोपहर में यह और शाम को यह करना है और एक निश्चित समय पर सोना है।’ यह मैंने उनसे सीखा है।” सरफराज को कोहली का फ्लिक शॉट और कवर ड्राइव बहुत पसंद है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गुरुवार से खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर को देने जा रही चेन्नई सुपर किंग्स नई सौगात, युवाओं के लिए उठाया बड़ा कदम

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN Test 2024: विराट कोहली को लेकर सरफराज खान ने कही बड़ी बात, टीम इंडिया में उनके साथ खेलने के लिए बेकरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.