bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs PAK : विराट कोहली का खुलासा, जानें किसको दिया पाकिस्तान के खिलाफ अपने शतक का पूरा श्रेय

India vs Pakistan Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलकर इतिहास के सुनहरे पन्‍नों में 13 हजारी बनने का रेकॉर्ड दर्ज करा लिया है। कोहली ने अपनी इस पारी का पूरा श्रेय टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल को दिया है।

Sep 12, 2023 / 10:45 am

lokesh verma

विराट कोहली का खुलासा, जानें किसको दिया पाकिस्तान के खिलाफ अपने शतक का पूरा श्रेय।

India vs Pakistan Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने एक बार फिर शतकीय पारी खेलकर इतिहास के सुनहरे पन्‍नों में 13 हजारी बनने का रेकॉर्ड दर्ज करा लिया है। कोहली की 122 रन की तूफानी पारी की हर कोई सराहना कर रहा है। कोहली ने मैच के बाद अपनी इस पारी का पूरा श्रेय टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल को दिया है। विराट ने कहा है कि केएल राहुल की वजह से ही वह क्रीज पर आसानी से बल्लेबाजी कर सके। खास बात ये है कि इस महामुकाबले में कोहली के साथ कमबैक करने वाले केएल राहुल ने भी शानदार शतक जड़ा है।

बता दें कि विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार बल्‍लेबाजी का नजारा पेश करते हुए दूसरे विकेट के लिए 244 रन की साझेदारी की। विराट कोहली ने कहा कि राहुल ने शुरुआत से ही उनका काम आसान कर दिया था। राहुल पूरी पारी के दौरान आसानी से स्ट्राइक रोट्रेट करते रहे। हमने हर रन लेने के साथ एक को दो रन में बदलने प्रयास किया। शतक बनाने के बाद रैंप शॉट भी खेला।

कोहली बोले- हम दोनों के खेलने का तरीका एक

विराट कोहली ने आगे कहा कि मैं और केएल राहुल एक जैसी बल्लेबाजी करते हैं। हम कोई तूफानी शॉट लगाने का प्रयास नहीं करते हैं। हम दोनों क्रिकेट बुक के अनुसार खेलने का प्रयास करते हैं। यह साझेदारी भारतीय क्रिकेट के लिहाज से बहुत अच्छी बात है। राहुल का कमबैक भारत के लिए बेहद सुखद रहा है।

यह भी पढ़ें

केएल राहुल को सुनील शेट्टी ने दिया आशीर्वाद तो भावुक अथिया बोलीं- आई लव यू…



कोहली-राहुल के शतक के चलते ही पाक को दी बड़ी मात

पाकिस्‍तान के खिलाफ विराट कोहली ने सोमवार को अपने कैरियर की बेहतरीन पारियों में से एक खेली है। कोहली ने 94 गेंद का सामना करते हुए 122 रन बनाए हैं। जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। राहुल ने भी नाबाद 111 रन की पारी खेली। इन दोनों के शतकों की वजह से ही भारत ने पाकिस्‍तान को 228 से मात दी है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान को धूल चटाकर कोहली ने रचा इतिहास, एक ही मैच में बना डाले इतने सारे रेकॉर्ड

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK : विराट कोहली का खुलासा, जानें किसको दिया पाकिस्तान के खिलाफ अपने शतक का पूरा श्रेय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.