bell-icon-header
क्रिकेट

विज्डन की टी20 टीम में कोहली और बुमराह को मिली जगह, धोनी को नहीं किया शामिल

– इस टीम का कप्तान ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच ( Aaron Finch ) को बनाया गया है
– इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni ) को शामिल नहीं किया है

Dec 30, 2019 / 01:14 pm

Kapil Tiwari

नई दिल्ली। टीम इंडिया ( Team India ) के कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) को विज्डन द्वारा चुनी गई इस दशक की टी-20 टीम में जगह दी गई है। हैरानी वाली बात ये है कि इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni ) का नाम शामिल नहीं है। इस टीम का कप्तान एरॉन फिंच ( Aaron Finch ) को बनाया गया है।

DDCA लोकपाल ने मनजोत कालरा पर लगाया 2 साल का बैन, उम्र में किया था फर्जीवाड़ा

कोहली के बारे में क्या कहा विज्डन ने?

विज्डन ने कोहली के बारे में कहा, “कोहली का घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में रिकार्ड खराब हो सकता है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनका औसत 53 का है, जो इस दशक में सर्वश्रेष्ठ है। उनकी निरंतरता उनकी स्ट्राइक रेट के साथ थोड़ा समझौता करती है, लेकिन वह फिर भी अच्छे रेट से स्कोर कर पाने में सफल रहते हैं।”

शोएब अख्तर ने अपने बयान से मारा यू-टर्न, कहा- कनेरिया के साथ हिंदू होने के नाते नहीं हुआ कुछ गलत

स्मिथ, स्टेन और डिविलियर्स को भी मिली जगह

कोहली को विज्डन ने अपनी वनडे और टेस्ट टीम में भी जगह दी थी। इसके अलावा विज्डन ने उन्हें इस दशक के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में भी चुना है, जिसमें उनके अलावा स्टीव स्मिथ, डेल स्टेन, अब्राहम डिविलियर्स और एलिसे पैरी शामिल हैं।

विज्डन दशक की टी-20 टीम :

एरॉन फिंच (कप्तान), कोलिन मुनरो, विराट कोहली, शेन वाटसन, ग्लैन मैक्सवेल, जोस बटलर, मोहम्मद नबी, डेविड विले, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / विज्डन की टी20 टीम में कोहली और बुमराह को मिली जगह, धोनी को नहीं किया शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.