सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 मैच खेले
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने कंगारुओं के खिलाफ 110 मैच खेले। अब विराट कोहली ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। वर्ल्ड क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक मैच खेलने वाले प्लेयर्स की सूची में श्रीलंका के दो लीजेंड जयसूर्या और जयवर्धने भी शामिल हैं।एक टीम के खिलाफ सर्वाकिधक मैच खेलने वाले खिलाड़ी
110 – सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया 110 – महेला जयवर्धने बनाम भारत 109 – सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका 105 – सनथ जयसूर्या बनाम पाकिस्तान 103 – सनथ जयसूर्या बनाम भारत 103 – महेला जयवर्धने बनाम पाकिस्तान 100 – विराट बनाम ऑस्ट्रेलिया*