वीडियो में देखा जा सकता है कि कांबली को उठने, स्पष्ट रूप से बोलने और खुद को ठीक से संचालित करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा था। उनकी मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई फैंस ने कांबली के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी। ऐसे में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर उनकी मदद के लिए सामने आए हैं। गावस्कर ने खुलासा किया कि 1983 विश्व कप विजेता टीम वास्तव में कांबली की मदद करना चाहती है।
एक इंटरव्यू में गावस्कर ने कहा कि 1983 की विश्व कप विजेता टीम युवा खिलाड़ियों को लेकर भी काफी सचेत है, उनमें से कुछ मेरे बेटे जैसे हैं। महान बल्लेबाज ने कहा, ‘हम उन खिलाड़ियों के लिए चिंतित हैं, जिनका किस्मत साथ छोड़ देती है। हम विनोद कांबली का ख्याल रखना चाहते हैं उनको अपने पैरों पर खड़ा करने में मदद करना चाहते हैं।’
इससे पहले कपिल देव भी कांबली की मदद की इच्छा जता चुके हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर विनोद कांबली का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसमें कांबली, सचिन का हाथ पकड़कर छोड़ने से मना कर देते हैं। वीडियो में देखा गया कि कांबली अपनी सीट से उठ भी नहीं पा रहे थे।