bell-icon-header
क्रिकेट

भारतीय टीम से हटे तो न्यूजीलैंड टीम का कोच बन गया यह दिग्गज, अभी जिताया था टी20 वर्ल्ड कप

2012 में राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता बनने से पहले राठौड़ ने 90 के दशक के अंत में भारत के लिए छह टेस्ट खेले और हाल ही में वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में थे।

नई दिल्लीSep 06, 2024 / 11:31 am

Siddharth Rai

Vikram rathod beacome Coach, New zealand vs Afghanistan Test: पूर्व कप्तान और भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को एब एक नई भूमिका मिली है। भारतीय टीम से अलग होने के बाद अब राठौड़ ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में 9 से 13 सितंबर के बीच अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच नियुक्त किये गए हैं।
2012 में राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता बनने से पहले राठौड़ ने 90 के दशक के अंत में भारत के लिए छह टेस्ट खेले और हाल ही में वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में थे। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने एशिया में आगामी तीन टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंकाई स्पिन दिग्गज रंगना हेराथ को स्पिन-गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर और कोच सकलैन मुश्ताक की जगह ली।
हेराथ दुनिया के सबसे अच्छे ऑर्थोडॉक्स टेस्ट स्पिनरों में से एक थे। वे इस महीने के अंत में अपनी मातृभूमि श्रीलंका में दो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) मैचों के दौरान टीम के साथ बने रहेंगे। मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि हेराथ और राठौड़ न केवल समूह में नया ज्ञान लाएंगे बल्कि स्थानीय परिस्थितियों की भी जानकारी देंगे।
गैरी स्टीड ने कहा, ‘हम रंगना और विक्रम को अपने टेस्ट समूह में शामिल करने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं। दोनों को क्रिकेट की दुनिया में बहुत सम्मान दिया जाता है और मुझे पता है कि हमारे खिलाड़ी वास्तव में उनसे सीखने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘विशेष रूप से हमारे तीन बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनरों, एजाज, मिच और रचिन के लिए, उपमहाद्वीप पर तीन टेस्ट मैचों में रंगना के साथ काम करने का मौका बेहद फायदेमंद होगा।’ उन्होंने कहा, “रंगना ने गॉल में 100 से अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं, जो श्रीलंका के खिलाफ हमारे दो टेस्ट मैचों का स्थान है और इसलिए उस स्थान के बारे में उनकी जानकारी अमूल्य होगी।”
पिछले महीने, अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी एकमात्र टेस्ट मैच और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रामकृष्णन श्रीधर को राष्ट्रीय टीम का सहायक कोच नियुक्त किया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारतीय टीम से हटे तो न्यूजीलैंड टीम का कोच बन गया यह दिग्गज, अभी जिताया था टी20 वर्ल्ड कप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.