bell-icon-header
क्रिकेट

Vijay Hazare Trophy: फॉर्म में लौटे संजू सैमसन ने गेंदबाजों को धुना, 8 चौके और 6 छक्के के साथ जड़ा तूफानी शतक

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 में संजू सैमसन फॉर्म में नजर आए हैं। उन्‍होंने रेलवे के खिलाफ 8 चौके और 6 छक्के के साथ तूफानी शतक जड़ा है। हालांकि इस पारी के बाद भी उनकी टीम केरल 18 रनों से हार गई।

Dec 05, 2023 / 06:06 pm

lokesh verma

Vijay Hazare Trophy 2023-24: विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 में संजू सैमसन फॉर्म में नजर आए हैं। उन्‍होंने रेलवे के खिलाफ 8 चौके और 6 छक्के के साथ तूफानी शतक जड़ा है। हालांकि इस पारी के बाद भी उनकी टीम केरल 18 रनों से हार गई। बेंगलुरु के कीनी स्पोर्ट्स एरिना में खेले गए इस मुकाबले में रेलवे ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच के नुकसान पर 255 रन बनाए। रेलवे के लिए युवराज 136 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की सहायता से नाबाद 121 रन बनाए। इसके जवाब में केरल की टीम निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 237 रन ही बना सकी। केरल के लिए संजू सैमसन ने 139 गेंदों पर 128 रनों की पारी खेली।

256 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी केरल ने 59 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए। इससे केरल की टीम भारी दवाब में आ गई। इसके बाद कप्तान सैमसन बल्‍लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। सैमसन ने आते ही गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए मैच में केरल की वापसी कराई। सैमसन ने 139 गेंदों पर 128 रनों की तूफानी पारी खेली।

यह भी पढ़ें

हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी वापसी



इस पारी में उन्‍होंने आठ चौके और छह छक्के भी लगाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। केरल की टीम निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए और 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। केरल ग्रुप ए में सात मैचों में से 5 जीत के साथ शीर्ष पर है। मुंबई के भी सात मैच में पांच जीत के साथ समान अंक हैं। हालांकि केरल का नेट रन रेट के मामले में बेहतर है।

यह भी पढ़ें

साउथ अफ्रीका दौरा नहीं… इस भारतीय क्रिकेटर ने पिता के बेन स्‍ट्रोक पर दिया बड़ा बयान

Hindi News / Sports / Cricket News / Vijay Hazare Trophy: फॉर्म में लौटे संजू सैमसन ने गेंदबाजों को धुना, 8 चौके और 6 छक्के के साथ जड़ा तूफानी शतक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.