bell-icon-header
क्रिकेट

U19 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बना चैंपियन, फाइनल में भारत को 79 रन से हराया

U19 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार अंडर-19 विश्वकप का खिताब जीता है।

Feb 11, 2024 / 09:46 pm

Shaitan Prajapat

U19 World Cup 2024: अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में कंगारुओं ने सात विकेट पर 253 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन पर सिमट गई। इस तरह भारतीय टीम छठी बार अंडर19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने से चूक गई है। हरजस सिंह की 55 रनों की अर्धशतकीय पारी और ओलिवर पीक के नाबाद 46 रनों की पारी के बाद महली बियर्डमैन और राफ मैक्मिलन की तीन-तीन विकेटों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को अंडर-19 विश्वकप के फानइल मुकाबले में भारत काे 79 रनों से हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार अंडर-19 विश्वकप का खिताब जीता है।


भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही

254 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही और तीसरे ही ओवर में कैलम वाइडलर ने अर्शीन कुलकर्णी तीन रन को रियान हिक्स के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद मुशीर खान 22 रन, कप्तान उदय सहारन आठ रन, सचिन धस नौ रन, प्रियांशु मोलिया नौ रन बनाकर तथा अरावेल्ली अवनीश शून्य, राज लिंबानी शून्य पर पवेलियन लौट गये। एक समय भारत ने 31.5 ओवर में अपने आठ बल्लेबाजों को गंवा दिया थे। छह बल्लेबाज तो दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

43.5 ओवर में 174 रन पर सिमट गई पूरी टीम

मुरुगन अभिषेक और नमन तिवारी ने नौवें विकेट लिये 46 रनों की साझेदारी कर भारत के स्कोर को सम्मानजक स्तर पर पहुंचाने का प्रयास किया। 41वें ओवर में कैलम वाइडलर ने मुरुगन अभिषेक 42 रन पर आउट कर भारत की उम्मीदों को नौंवा झटका दिया। सौम्य पांडे दो रन बनाकर आउट हुये। नमन तिवारी 14 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय पारी 43.5 ओवर में 174 रन पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें

फिर टूटा INDIA अलांयस! दिल्ली की सभी सातों सीटों पर अकेले लड़ेगी AAP



यह भी पढ़ें

Paytm की बढ़ी मुश्किलें, RBI के बाद अब EPFO ने भी ट्रांजेक्शन पर लगाई रोक

Hindi News / Sports / Cricket News / U19 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बना चैंपियन, फाइनल में भारत को 79 रन से हराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.