महिला टी-20 विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में, भारत से होगी खिताबी भिड़ंत
पहला संयोग
– पहले संयोग में महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच एक चीज कॉमन नजर आ रही है, जिससे फाइनल में भारत की जीत के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल, भारतीय टीम ने साल 2007 में धोनी के नेतृत्व में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था और धोनी की जर्सी का नंबर सात था। अब आपको बता दें कि हरमनप्रीत कौर की जर्सी का नंबर भी 7 है और वो टीम इंडिया की कप्तान भी हैं। इतना ही नहीं मौका भी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है। वैसे तो ये भी संयोग है कि धोनी की तरह हरमनप्रीत के नेतृत्व में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। अगर ये संयोग फाइनल में भी चला तो भारत विश्व चैंपियन जरूर बनेगा।
Women T20 World Cup: सेमीफाइनल रद्द होने से दोनों टीमों की कप्तान निराश
दूसरा संयोग
महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा। ये तारीख हरमनप्रीत कौर के लिए बहुत खास है। इस दिन ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है 8 मार्च को ही हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन भी है। अगर इन दोनों संयोगों की वजह से 8 मार्च की तारीख हरमनप्रीत कौर के लिए वकी रही तो भारतीय महिला टीम विश्व चैंपियन जरूर बनेगी।
आपको बता दें कि भारत ने बिना सेमीफाइनल मैच खेले फाइनल में जगह बनाई है, क्योंकि इंग्लैंड से होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था और टीम इंडिया सीधे फाइनल में पहुंच गई थी।