bell-icon-header
क्रिकेट

ENG vs AUS 1st ODI Highlights: ट्रेविस हेड ने फिर उधेड़ी इंग्लैंड की बखिया, जड़ा तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने मात्र इतने ओवर में चेज़ कर लिया 317 का स्कोर

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 49.4 ओवर में 315 रन पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को मात्र 44 ओवर में हासिल कर लिया।

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 12:44 pm

Siddharth Rai

England vs Australia, 1st ODI Highlights: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर सलामी विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के तूफानी शतक की मदद से इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 49.4 ओवर में 315 रन पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को मात्र 44 ओवर में हासिल कर लिया। हेड ने इस मैच में एक बार फिर आतिशी पारी खेली और इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। हेड ने 129 गेंद पर 20 चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 154 रन बनाए। यह हेड के वनडे करियर का छठा शतक था।

ऑस्ट्रेलिया द्वारा वनडे में चेज किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य

  • ➣ 359 vs भारत, मोहाली, 2019
  • ➣ 334 vs इंग्लैंड, सिडनी, 2011
  • ➣ 330 vs दक्षिण अफ्रीका, गकेबरहा, 2002
  • ➣ 316 vs पाकिस्तान, लाहौर, 1998
  • 316 vs इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2024*
हेड का साथ मार्नस लाबुशेन ने दिया। लाबुशेन ने 61 गेंद पर सात चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाए। इन दोनों के अलावा स्टीव स्मिथ ने 28 गेंद पर 32 और कैमरन ग्रीन ने 32 गेंद पर 32 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने हेड के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी निभाई। वहीं हेड ने कैमरन ग्रीन के साथ मिलकर 73 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड की ओर से मैथ्यू पॉट्स, लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले इंग्लैंड के लिए बैन डकेट ने 91 गेंद पर 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उनके अलावा विल जैक्स ने 62, कप्तान हैरी ब्रुक ने 39 और जैकब बेथेल ने 35 रन की पारी खेली। मार्नस लाबुशेन ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट भी झटके। उनके अलावा एडम जम्पा ने तीन और ट्रेविस हेड ने दो विकेट प्राप्त किये।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs AUS 1st ODI Highlights: ट्रेविस हेड ने फिर उधेड़ी इंग्लैंड की बखिया, जड़ा तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने मात्र इतने ओवर में चेज़ कर लिया 317 का स्कोर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.