क्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब इस देश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, नोट कर लें शेड्यूल समेत सभी डिटेल्स

Team India Schedule after T20 World Cup 2024: भारत के खिताब जीतने के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्‍म हो चुका है। अब फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि टीम इंडिया अब अगली सीरीज किसके खिलाफ कब से और कहां खेलेगी? आइये आपको देते हैं इसकी पूरी जानकारी।

नई दिल्लीJun 30, 2024 / 12:48 pm

lokesh verma

Team India Schedule after T20 World Cup 2024: भारत के खिताब जीतने के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर अब खत्‍म हो चुका है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्‍म कर देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि टीम इंडिया अब अगली सीरीज किसके खिलाफ कब से और कहां खेलेगी? आपको बता दें कि भारतीय टीम अब जिम्‍बाब्‍वे के दौरे पर जाएगी। जहां जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी। आइये आपको बताते हैं इस सीरीज का पूरा शेड्यूल क्‍या है और आप इसकी लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देश सकते हैं?

वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में शामिल अधिकतर सीनियर खि‍लाडि़यों को दिया गया आराम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्‍म होने के साथ ही कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस फॉर्मेट से संन्‍यास ले चुके हैं। इसके अलावा भारत के वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में शामिल अधिकतर सीनियर खि‍लाडि़यों को जिम्‍बाब्‍वे दौरे से आराम दिया गया है। टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में शामिल शिवम दुबे, यशस्‍वी जायसवाल और संजू सैमसन ही इस दौरे पर जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल रिंकू सिंह और खलील अहमद भी इस टूर पर जाएंगे।

टीम इंडिया का शेड्यूल

6 जुलाई- पहला T20i, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
7 जुलाई- दूसरा T20i, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
10 जुलाई- तीसरा T20i, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, रात 9:30 बजे से
13 जुलाई- चौथा T20i, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
14 जुलाई- पांचवां T20i, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2024 के फाइनल में हुई रिकॉर्डों की बारिश, चकनाचूर हुए ये 10 बड़े कीर्तिमान

भारत बनाम जिम्बाब्वे लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण आप भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। वहीं, इस सीरीज की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप भारत में फैनकोड पर देख पाएंगे।

टीम इंडिया स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, आवेश खान, खलील अहमद और मुकेश कुमार।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब इस देश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, नोट कर लें शेड्यूल समेत सभी डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.