bell-icon-header
क्रिकेट

T20 World Cup 2024: ICC ने बदल दिया सेमीफाइनल का शेड्यूल, 26 जून को नहीं, अब इस दिन होगी अंतिम 4 की पहली भिड़ंत

T20 World Cup 2024 Semifinal Schedule: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला अब 26 जून के बदले इस दिन खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की होगी इस टीम से टक्कर।

नई दिल्लीJun 25, 2024 / 12:14 am

Vivek Kumar Singh

ICC Men’s T20 World Cup 2024 Semifinal: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंतिम चार का टिकट पक्का कर लिया है। अब भारतीय टीम लगातार दूसरी बार इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल खेलेगी। इससे पहले 2022 में भी भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से हुआ था, जहां अंग्रेजों ने 10 विकेट से हराकर भारत का सफर समाप्त कर दिया था। अब दोनों टीमें एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने सामने होंगी। यह मुकाबला 27 जून को रात 8 बजे से भारत में लाइव देखा जा सकता है।

भारत का सेमीफाइनल गयाना में था तय

हालांकि आईसीसी के कार्यक्रम के अनुसार पहला सेमीफाइनल उन टीमों के बीच खेला जाना था, जो ग्रुप 1 की टॉपर हो और ग्रुप 2 के दूसरे नंबर की टीम। हालांकि भारत का सेमीफाइनल गयाना में खेला जाना पक्का था। जैसे ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की, वैसे ही कार्यक्रम बदल दिया गया। पहले सेमीफाइनल में शेड्यूल के अनुसार भारत का सामना इंग्लैंड से होना था। हालांकि अब इस मैच को सेमीफाइनल 2 कर दिया गया है और सेमीफाइनल 1 में साउथ अफ्रीका की टक्कर अफगानिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से होगी।

अब 27 को खेले जाएंगे दोनों सेमीफाइनल

नए शेड्यूल के अनुसार पहला सेमीफाइनल 27 जून को सुबह 6 बजे से त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीक ने अपना जगह पक्का कर लिया है। दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को ही रात 8 बजे से गयाना में खेला जाएगा, जहां भारत का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होगा। भारतीय टीम अब तक अजेय रही है, जबकि इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया ने मात दी है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका भी अजेय रही है लेकिन उससे जो भी टीम भिड़ेगी वह इस टूर्नामेंट की अजेय टीम नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा अफ़ग़ानिस्तान के लिए खोला सेमीफाइनल का रास्ता

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024: ICC ने बदल दिया सेमीफाइनल का शेड्यूल, 26 जून को नहीं, अब इस दिन होगी अंतिम 4 की पहली भिड़ंत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.