bell-icon-header
क्रिकेट

T20 World Cup 2024: दुनिया के 10 दिग्गजों ने चुनी सेमीफाइनल के लिए टीम, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से ज्यादा इस देश को बताया दावेदार

T20 World Cup 2024 Semifinal Prediction: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 से न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम बाहर हो चुकी हैं, जबकि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और यूएसए ने अगले दौर में जगह बनाकर सबको हैरान कर दिया है।

नई दिल्लीJun 17, 2024 / 08:40 pm

Vivek Kumar Singh

T20 World Cup 2024 Semifinal Scenario: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 की आठों टीमें तय हो गई हैं। ग्रुप 1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने जगह बनाई है तो ग्रुप 2 में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, यूएसए और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं। 19 जून से सुपर 8 के मुकाबले शुरू होंगे। यूएसए और अफगानिस्तान ने इस बार अगले दौर में जगह बनाकर दुनिया को हैरान किया है और अब सुपर 8 में बड़ा खेल करने के लिए तैयार हैं। यूएसए ने पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीम को मात दी तो न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान ने पस्त किया। हालांकि क्रिकेट के कई दिग्गजों ने अफगानिस्तान को सेमीफाइनल का दावेदार बताया है।

भारत को सभी 10 दिग्गजों ने बताया दावेदार

अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंची तो ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और भारत में से किसी एक टीम का बाहर होना तय है। वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायल लारा ने अफगानिस्तान को सेमीफाइनल का दावेदार बताया है और इस टीम ने ग्रुप स्टेज में दमदार प्रदर्शन कर उनकी भविष्यवाणी का आधा सच कर दिया है। अफगानिस्तान को अंतिम 4 में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया या भारत में से किसी एक टीम को तो हराना ही होगा। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले दुनिया के 10 दिग्गज क्रिकेटर्स ने 4-4 सेमीफाइनल की दावेदारों के नाम बताए थे। चलिए देखते हैं दिग्गजों के अनुसार किस टीम पर सबसे ज्यादा दाव लगा है।

लारा ने अफगानिस्तान पर खेला दाव

अबाती रायूडु, मोहम्मद कैफ, सुनील गावस्कर, एस श्रीसंत, अरोन फिंच, मैथ्यू हेडन, टॉम मूडी, ब्रायन लारा, पॉल कॉलिंगवुड और क्रिस मॉरिस में से सभी ने भारत को सेमीफाइनल का दावेदार बताया है तो इनमें से 8 ने इंग्लैंड और 7 ने ऑस्ट्रेलिया को दावेदार बताया है। सिर्फ ब्रायन लारा ने अफगानिस्तान को सेमीफाइनल का दावेदार बताया है तो 4 दिग्गजों ने साउथ अफ्रीका को अंतिम 4 का दावेदार बताया तो वेस्टइंडीज को भी 4 पूर्व क्रिकेटर्स ने दावेदार बताया।
ये भी पढ़ें: टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस दिग्गज ने लिया बड़ा फैसला, अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कह दिया अलविदा

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024: दुनिया के 10 दिग्गजों ने चुनी सेमीफाइनल के लिए टीम, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से ज्यादा इस देश को बताया दावेदार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.