केवी शशिकांत ने 17वें ओवर में 22 रन जोड़े
उत्तर प्रदेश की टीम एक समय 8.1 ओवर में बिना विकेट खोए 70 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसका स्कोर छह विकेट पर 109 रन हो गया। इसके बाद रिंकू और आइपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले विपराज ने उत्तर प्रदेश को लक्ष्य तक पहुंचाया। उत्तर प्रदेश को अंतिम चार ओवर में 48 रन की जरूरत थी। रिंकू और विपराज ने केवी शशिकांत के 17वें ओवर में 22 रन जोड़े। रिंकू ने एक छक्का मारा जबकि विपराज ने बैकवर्ड प्वाइंट, एक्सट्रा कवर और वाइड लांग ऑन पर तीन छक्के जड़े।विपराज बने प्लेयर ऑफ द मैच
विपराज ने इससे पहले अपनी लेग स्पिन से 20 रन देकर दो विकेट भी चटकाए। पहले आंध्रप्रदेश की टीम कभी लय में नहीं दिखी। टीम 17.2 ओवर में छह विकेट पर 113 रन बनाकर कम लक्ष्य देने की ओर बढ़ रही थी, लेकिन शशिकांत (आठ गेंद में नाबाद 23) और एसडीएनवी प्रसाद (22 गेंद में नाबाद 34) ने सिर्फ 2.4 ओवर में 43 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।बंगाल के लिए शमी का ऑलराउंड प्रदर्शन
मोहम्मद शमी (नाबाद 32 रन व एक विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन से बंगाल ने एक अन्य प्रीक्वार्टरफाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ को तीन रन से हरा दिया। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 159 रन बनाए। करन लाल ने 33, विट्टिक चटर्जी 28, प्रदीप्ता प्रमाणिक 30 और शमी ने नाबाद 32 रन बनाए। शमी ने 17 गेंदों में तीन चौके व दो छक्कों से नाबाद 32 रन बनाए। चंडीगढ़ के जगजीत सिंह ने 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जवाब में चंडीगढ़ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। सायन घोष ने बंगाल के लिए 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए। सायन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।क्वार्टर फाइनल मुकाबले 11 दिसंबर को
– बड़ौदा बनाम बंगाल– मुंबई बनाम विदर्भ
– मध्यप्रदेश बनाम सौराष्ट्र
– दिल्ली बनाम उत्तर प्रदेश