दरअसल, दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने एक शॉट खेला और रन के लिए दूसरे छोर की ओर दौड़े। तभी दोनों खिलाड़ियों के बीच किसी बात को लेकर नोंकझोंक हुई। अंपायर ने मामले को समझते हुए तत्काल बीच-बचाव किया और दोनों खिलाड़ियों को दूर किया। इस दौरान दोनों खिलाड़ी पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे थे।
यह भी पढ़ें
यशस्वी जायसवाल से इस कदर रोहित शर्मा हुए नाराज, उन्हें छोड़कर चली गई टीम इंडिया की बस
राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हैं नीतीश राणा
आईपीएल 2025 मेग ऑक्शन में नीतीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रुपए में जोड़ा है। इससे पहले वह 2018 से आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हे रिलीज कर दिया था। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने उदीयमान क्रिकेटर आयुष बडोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर अपने साथ 4 करोड़ में बनाए रखा। यह भी पढ़ें