क्रिकेट

आयुष बडोनी और नीतीश राणा के बीच हुई तीखी नोंकझोक, फिर अंपायर ने उठाया यह कदम

Syed Mushtaq Ali Trophy के क्वार्टरफाइनल के दौरान दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी और उत्तर प्रदेश के नीतीश राणा मैच के दौरान ही आपस में भिड़ गए। अंपायर ने बीच-बचाव कर दोनों खिलाड़ियों को दूर किया।

नई दिल्लीDec 11, 2024 / 10:10 pm

satyabrat tripathi

Syed Mushtaq Ali Trophy: क्रिकेट को भले ही भद्रजनों का खेल कहा जाता है, लेकिन कई ऐसे भी मौके आते हैं जब छोटी-छोटी बातों पर खिलाड़ियों के बीच मैदान पर झगड़े हो जाते हैं। इसकी वजह से कई बार मैच अधिकारियों को भी बीच बचाव करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही नजारा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल के दौरान दिखा जब दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी और उत्तर प्रदेश के नीतीश राणा मैच के दौरान ही आपस में भिड़ गए। हालाकि मौके की नजाकत को भांपते हुए अंपायर ने बीच-बचाव कर दोनों खिलाड़ियों को दूर किया।
दरअसल, दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने एक शॉट खेला और रन के लिए दूसरे छोर की ओर दौड़े। तभी दोनों खिलाड़ियों के बीच किसी बात को लेकर नोंकझोंक हुई। अंपायर ने मामले को समझते हुए तत्काल बीच-बचाव किया और दोनों खिलाड़ियों को दूर किया। इस दौरान दोनों खिलाड़ी पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे थे।
यह भी पढ़ें

यशस्वी जायसवाल से इस कदर रोहित शर्मा हुए नाराज, उन्हें छोड़कर चली गई टीम इंडिया की बस

राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हैं नीतीश राणा

आईपीएल 2025 मेग ऑक्शन में नीतीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रुपए में जोड़ा है। इससे पहले वह 2018 से आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हे रिलीज कर दिया था। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने उदीयमान क्रिकेटर आयुष बडोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर अपने साथ 4 करोड़ में बनाए रखा।
यह भी पढ़ें

INDW vs AUSW 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत का तोड़ा अरमान, वनडे में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ

दिल्ली सेमीफाइनल में पहुंची

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टरफाइनल में उत्तर प्रदेश से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 174 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली ने यह मुकाबला 19 रन से जीता। अब टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दिल्ली का सामना मध्य प्रदेश से होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / आयुष बडोनी और नीतीश राणा के बीच हुई तीखी नोंकझोक, फिर अंपायर ने उठाया यह कदम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.