bell-icon-header
क्रिकेट

टी20 टीम ऑफ द ईयर 2023 की घोषणा, सूर्या-रिंकू समेत 5 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

T20 Team of The Year 2023: स्टार स्पोर्ट्स ने टी20 टीम ऑफ द ईयर 2023 की घोषणा कर दी है। इस प्‍लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह समेत पांच भारतीय खिलाडि़यों को जगह मिली है तो वहीं शाहीन अफरीदी समेत दो पाकिस्‍तानी खिलाड़ी भी जगह बनाने में सफल रहे हैं।

Dec 29, 2023 / 10:15 am

lokesh verma

T20 Team of The Year 2023: स्टार स्पोर्ट्स ने टेस्ट और वनडे के बाद टी20 टीम ऑफ द ईयर 2023 की घोषणा भी कर दी है। इस टी20 प्‍लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह समेत पांच भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। यानी इस टीम में आधे भारतीय हैं। इसके अलावा इस टीम में दो पाकिस्तानी और ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी हैं। वहीं अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज का एक-एक खिलाड़ी शामिल है। इस टीम में युवाओं का बोलबाला है। आइये जानते स्‍टार स्पोर्ट्स की टी20 टीम ऑफ द ईयर में कौन-कौन से खिलाड़ी को जगह मिली है।

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स टी20 टीम ऑफ द ईयर का चयन फैन वोटिंग के आधार पर करता है। चयन की प्रक्रिया भी बेहद सरल है, इसमें सर्वाधिक वोट प्राप्‍त करने वाले खिलाड़ी को टीम में जगह दी जाती है। पांच भारतीय खिलाडि़यों के चयन से ये साफ जाहिर होता है कि वोटिंग में हिस्‍सा लेने वाले अधिकतर फैन भारतीय ही हैं।

विराट कोहली, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों का टीम में जगह नहीं बना पाना चौंकाने वाला है। वहीं गत विजेता टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन इंग्लैंड का एक भी खिलाड़ी इस टीम में जगह नहीं बना सका है। इतना ही नहीं आईपीएल 2024 के ऑक्‍शन में सबसे महंगे बिकने वाले मिचेल स्‍टार्क और पैट कमिंस भी इस टीम जगह बनाने में सफल नहीं हो सके हैं।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली ने रचा इतिहास, ये कमाल कर बने दुनिया के पहले बल्लेबाज



स्टार स्पोर्ट्स की टी20 टीम ऑफ द ईयर

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, मोहम्मद शमी (भारत), ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेहरेनडोर्फ (ऑस्ट्रेलिया), निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज), इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान), राशिद खान (अफगानिस्तान)।

यह भी पढ़ें

IND vs SA: टीम का कप्तान ही टेस्‍ट सीरीज से हुआ बाहर, इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

Hindi News / Sports / Cricket News / टी20 टीम ऑफ द ईयर 2023 की घोषणा, सूर्या-रिंकू समेत 5 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.