दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम लय में है, जिसने हाल ही में जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया था। मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी की टीम में वापसी हुई है। हालांकि फखर जमान को पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली है। आईसीसी T20 टीम रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा उठाना चाहेगा, जबकि 7वें स्थान पर काबिज पाकिस्तान अपनी हालिया सफलता को बरकरार रखना चाहेगा।
दक्षिण अफ्रीका vs पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 12 में जीत और मेजबान टीम से 10 मैच में हार का झेलनी पड़ी है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपने घरेलू मैदान पर पाकिस्तान से कुल 11 टी-20 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान को 6 टी-20 मैच में जीत और 5 मैच में हार नसीब हुई है।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच डरबन के किंग्समीड में 10 दिसंबर (दिन मंगलवार) को खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच भारतीय समयानुसार रात 9ः30 बजे से शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच का प्रसारण कहां देख सकते हैं?
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच स्पोर्ट्स-18 चैनल और लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर होगी।
दोनों टी-20 टीमें इस प्रकार हैं-
पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, तैय्यब ताहिर, उस्मान खान (विकेटकीपर)। दक्षिण अफ्रीका– हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, एंडिले सिमलेन, रस्सी वैन डेर डुसेन।