bell-icon-header
क्रिकेट

महिला टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका

Women’s T20 World Cup 2023 : महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 10 विकेट हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला 24 फरवरी को इंग्लैंड से होगा। वहीं इससे पहले 23 फरवरी को पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना सामना होगा।

Feb 22, 2023 / 11:05 am

lokesh verma

महिला टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका।

Women’s T20 World Cup 2023 : दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 10 विकेट हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला 24 फरवरी को इंग्लैंड से होगा। वहीं इससे पहले 23 फरवरी को पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमोंं के बीच 26 फरवरी को खिताबी मैच खेला जाएगा। मंगलवार देर रात दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने बिना कोई विकेट गंवाए 18वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 7 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गिर गया। इसके बाद बांग्लादेश को लगातार झटके लगते रहे और टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 113 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 30 रन कप्तान निगार सुल्ताना ने बनाए तो सोभना ने 27 रन बनाए। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए मारिजाने कैप ने 17 रन देकर दो विकेट चटकाए तो अयाबोंगा खाका ने 21 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़े – महिला विश्व कप में इंग्लैंड ने सर्वाधिक स्कोर बनाकर पाकिस्तान को 114 रन से चटाई धूल

दोनों सलामी बल्लेबाजों ने खेली अर्धशतकीय पारी

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लोरा वाल्वार्ट और तेजमिन ब्रिट्स ने दमदार पारियां खेलीं। लोरा 56 गेंदों पर 66 रन पर नाबाद और ब्रिट्स 51 गेंदों पर 50 रन पर नाबाद रहीं। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने बिना कोई विकेट गंवाए ये मुकाबला 18वें ओवर की सेकंड लास्ट बाल पर जीत लिया। अब मेजबान दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा।

यह भी पढ़े – सानिया मिर्जा का टेनिस करियर हार के साथ हुआ खत्म, 20 साल में जीते 6 ग्रैंडस्लैम

Hindi News / Sports / Cricket News / महिला टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.