scriptदक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड | south africa hashim amla breaks virat kohli's record | Patrika News

दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली को पछाड़ते हुए बने वन डे क्रिकेट में सबसे तेजी से 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

Oct 25, 2015 / 03:04 pm

पुनीत पाराशर

hashim amla

hashim amla

मुंबई। विराट कोहली के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी हाशिम अमला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हुआ करता था। अमला को जहां 6000 रन बनाने में 123 पारी लगी वहीं विराट कोहली को इतने ही रन बनाने के लिए 136 पारियां खेलनी पड़ी थीं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवा वनडे अमला मुंबई वनडे मैच की अपनी 123वीं पारी खेलने के समय 6000 रन बनाने से 15 रन दूर थे। मुंबई वनडे में अमला कुल 23 रन ही बना सके और मोहित शर्मा की गेंद पर आउट हो गए। आउट होने से पहले अमला ने मोहित शर्मा की गेंदों पर तीन चौके लगाए।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5वां वन डे मैच इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच है जो कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम बॉलिंग कर रही है और दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतते हुए बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Hindi News / दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो