टीम इंडिया को बताया वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावेदार
सौरव गांगुली के मुताबिक, भारत के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस साल विश्व कप में सेमीफाइनल खेल सकती हैं। हालांकि गांगुली ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले दावेदारों में चुना है। उनके मुताबिक, राउंड रॉबिन में होने वाला ये टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने वाला है।
इस बार वर्ल्ड कप में होगा बहुत कुछ नया
आपको बता दें कि दुनिया भर के तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने टीम इंडिया के साथ-साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन का दावेदार माना है। इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस बार वर्ल्ड का रोमांच डबल होगा, क्योंकि इस बार टूर्नामेंट में सभी टीमें एक-दूसरे के साथ खेलेंगी। इससे पहले सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाता था।
सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप से पहले आइपीएल में कुलदीप यादव की फॉर्म को लेकर कहा है कि वह वर्ल्ड कप में विकेट लेगा। परेशान मत होइए, वो अच्छा गेंदबाज है।
खेल समाचार ( Sports News )से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं क्रिकेट समाचार ( Cricket News ), फुटबॉल, हॉकी, टेनिस के हर अपडेट. IPL 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE IPL 2019 Match Score अपडेट तथा IPL Match Schedule के लिए Download करें patrika Hindi News App