कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीता और दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और यश धुल सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज टीम को 50 के पार पहुंचाते ही 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आयूष बदोनी और हिम्मत सिंह ने कुछ देर पिच पर टिकने की कोशिश की लेकिन वेंकटेश अय्यर ने दोनों को एक के बाद एक आउट कर दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। इन झटकों से दिल्ली की टीम उबर नहीं पाई और 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 147 रन ही बना सकी। अनुज रावत ने 24 गेंदों में 33 रन की पारी खेली तो मयंक रावत 24 रन बनाकर आउट हुए।
रजत पाटीदार ने खेली कप्तानी पारी
147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अर्पित गौड़ पारी की पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए। सुभ्रांशू सेमापति को ईशांत शर्मा ने पवेलियन भेज दूसरा झटका दिया। इसके बाद हर्ष गावली और हरप्रीत सिंह ने विकेट के पतन को रोका। हर्ष 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो कप्तान रजत पाटीदार ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बनाते हुए टीम को 16.3 ओवर में ही जीत दिला दी। पाटीदार ने अपनी पारी में 6 छक्के और 4 चौके लगाए तो हरप्रीत सिंह 46 रन बनाकर नाबाद रहे।