दूसरी ओर दिल्ली में यश धुल, आयूष बदोनी, अनुज रावत, सूयश शर्मा जैसे आईपीएल और घरेलू क्रिकेट स्टार हैं। कागज पर देखें तो दिल्ली का पलड़ा थोड़ा कमजोर लग रहा है लेकिन इस सीजन के आंकड़े काफी शानदार हैं और उन्होंने अब तक सिर्फ एक मैच गंवाया है, जब वह ग्रुप में झारखंड के हाथों हार गए थे। हालांकि ग्रुप स्टेज में जब दिल्ली और यूपी की टक्कर हुई थी तब भुवनेश्वर कुमार के अलावा कोई भी गेंदबाज बच नहीं पाया था और दिल्ली ने 233 रन बनाकर यूपी को 186 पर ही रोक दिया था।
UP vs DEL Live Streaming कहां देखें?
क्वार्टरफाइनल में यूपी की टीम दिल्ली को हराकर हार का बदला तो लेना चाहेगी ही साथ ही सेमीफाइनल का टिकट भी कन्फर्म करना चाहेगी। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी का क्वार्टरफाइनल 2 बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट पर भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से लाइव देख सकते हैं। यह मैच किसी भी टीवी चैनल पर प्रसारित नहीं किया जाएगा।