उत्तर प्रदेश के कप्तान भूवनेश्वर कुमार ने टॉस जीता और दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। प्रियांश आर्या और यश धुल ने दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। 11वें ओवर में उत्तर प्रदेश को पहली सफलता नीतीश राणा ने दिलाई और उन्होंने प्रियांश आर्या को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई। यश धुल भी 42 रन बनाकर 12वें ओवर में आउट हो गए। आयूष बदोनी ने 18 गेंदों में 25 रन की पारी खेली तो अनुज रावत ने तहलता मचाया और 33 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से 73 रन ठोक दिए। इस पारी की बदौलत दिल्ली ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 193 रन बनाए।