उत्तर प्रदेश के कप्तान भूवनेश्वर कुमार ने टॉस जीता और दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। प्रियांश आर्या और यश धुल ने दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। 11वें ओवर में उत्तर प्रदेश को पहली सफलता नीतीश राणा ने दिलाई और उन्होंने प्रियांश आर्या को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई। यश धुल भी 42 रन बनाकर 12वें ओवर में आउट हो गए। आयूष बदोनी ने 18 गेंदों में 25 रन की पारी खेली तो अनुज रावत ने तहलता मचाया और 33 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से 73 रन ठोक दिए। इस पारी की बदौलत दिल्ली ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 193 रन बनाए।
रिंकू-नीतीश पूरी तरह फ्लॉप
194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में करण शर्मा आउट हो गए। आर्यन जुयाल और नीतीश राणा भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। प्रियम गर्ग ने एक छोर पर टिकने की कोशिश की लेकिन दिल्ली ने दूसरे छोर से विकेट चटकाना जारी रखा और पूरी टीम को 20 ओवर में 174 रन पर ढेर कर दिया। प्रिंस यादव ने 3 विकेट हासिल किए तो सुयश शर्मा और आयूष बदोनी ने 2-2 विकेट हासिल किए। अब 13 दिसंबर को शाम 4 बजे से दिल्ली फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए मध्य प्रदेश का सामना करेगी।