बंगाल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शाश्वत रावत और अभिमन्यू सिंह ने बड़ौदा को बेहतरीन शुरुआत दी और बंगाल के गेंदबाजों को शुरुआत में सफलता के लिए तरसाया। 10वें ओवर में सक्षम चौधरी ने बंगाल को पहली सफलता दिलाई और अभिमन्यू सिंह को 37 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। अगले ओवर में 90 के स्कोर पर ही बड़ौदा को दूसरा झटका लगा और दूसरे सलामी बल्लेबाज शाश्वत 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पंड्या ब्रदर्स कुछ खास नहीं कर पाए और बड़ौदा ने 113 तक 3 विकेट गंवा दिए। शिवालिक शर्मा के 24 और विष्णू सोलंकी के 7 गेंदों में 16 रन की बदौलत बड़ौदा ने 20 ओवर में 172 रन बना लिए। मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट हासिल किए तो प्रदीप्ता प्रमाणिक ने 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए।