bell-icon-header
क्रिकेट

SL vs NZ: श्रीलंका ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को गॉल टेस्ट में हरा बनाए ये बड़े रिकॉर्ड

Srilanka vs New Zealand Test: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। श्रीलंका ने प्रबथ जयसूर्या की शानदार गेंदबाजी की मदद से न्यूजीलैंड को 63 रन से हराते हुए 2 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। मैच के पांचवें दिन […]

नई दिल्लीSep 23, 2024 / 03:27 pm

Siddharth Rai

Srilanka vs New Zealand Test: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। श्रीलंका ने प्रबथ जयसूर्या की शानदार गेंदबाजी की मदद से न्यूजीलैंड को 63 रन से हराते हुए 2 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है।
मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड की टीम कल के स्कोर आठ विकेट पर 207 रन से आगे खेलना शुरु किया। अभी टीम के स्कोर में दो रन ही जुड़े थे कि प्रबथ ने शतक की ओर बढ़ रहे रचिन रविंद्र (92) को LBW आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके दो रन बाद विलियम ओरूर्क को शून्य ओर बोल्ड कर प्रबथ ने न्यूजीलैंड की पारी को 211 के स्कोर पर समेट कर मुकाबला 68 रनों से जीत लिया।
मैच में नौ विकेट लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर प्रबथ जयसूर्या को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस मैच में ढेरों रिकॉर्ड बने हैं। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
‣ कामिंदु मेंडिस ने एक छोर से लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिलकर 72 रन जोड़े। क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की और 173 गेंदों पर 114 रन बनाकर आउट हुए।
‣ विलियम ओरूर्के ने श्रीलंका की पहली पारी में 18.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 55 रन देते हुए ये 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने 18 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 49 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की।
‣ केन विलियमसन ने 55 और 30 रन के स्कोर किए। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में रॉस टेलर को पीछे छोड़ा है। विलियमसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 359 मैचों की 525 पारियों में 48.18 की औसत से 18,213 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 45 शतक और 98 अर्धशतक लगाए हैं।
‣ एजाज पटेल ने श्रीलंका की दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। यह उनके टेस्ट करियर का कुल पांचवां और श्रीलंकाई टीम के विरुद्ध दूसरा 5 विकेट हॉल रहा।

Hindi News / Sports / Cricket News / SL vs NZ: श्रीलंका ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को गॉल टेस्ट में हरा बनाए ये बड़े रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.