bell-icon-header
क्रिकेट

मुम्बई के हो इसलिए उसका नाम ले रहे हो… उससे अच्छा तो अर्शदीप है, World Cup की प्लेइंग 11 को लेकर भिड़े दो दिग्गज

World Cup Playing XI Shardul Thakur Arshdeep Singh : इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में आयोजित होने जा रहा है। भारत के वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हो इसे लेकर दो पूर्व भारतीय दिग्गज आपस में ही भिड़ गए और एक दूसरे को सुनाने लगे |

Apr 08, 2023 / 06:58 pm

Paritosh Shahi

उससे अच्छा तो अर्शदीप है, World Cup की प्लेइंग 11 को लेकर भिड़े दो दिग्गज

World Cup Playing XI Shardul Thakur Arshdeep Singh : क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ एक दिवसीय वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी इस साल भारत करेगा| इससे पहले साल 2011 में जब वर्ल्ड कप भारत और बांग्लादेश में आयोजित हुआ था, तब माही की कप्तानी में टीम इंडिया ने 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता था| ऐसे में टीम इंडिया इस साल भी वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है| लेकिन इस वक्त भारतीय खिलाड़ियों की चोट ने मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है| जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी वर्ल्ड कप से बाहर नजर आ रहे हैं |वही मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर भी जल्द ही पीठ की सर्जरी से गुजरेंगे| ऐसे में उनकी वापसी भी तय नहीं है| इसी बीच 1983 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी श्रीकांत ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले अपने हुए सर्वश्रेष्ठ प्लेयिंग-11 चुनते नजर आये|


संजय मांजरेकर से भिड़े श्रीकांत

एक ओर बीसीसीआई आगामी वर्ल्ड कप के लिए टॉप 15 खिलाड़ियों को चुनने में अपना माथापच्ची कर रही होगी तो दूसरी ओर पूर्व विश्व विजेता टीम के मेंबर रहे के श्रीकांत ने वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुना है| इसमें गिल, रोहित शर्मा ,विराट कोहली, नंबर 4 के लिए सूर्यकुमार यादव, 5 पर केएल राहुल, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या छठे और रविंद्र सातवें नंबर के साथ अक्षर पटेल मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को उन्होंने टीम में जगह दी है |

के श्रीकांत की प्लेइंग 11 सुनने के बाद संजय मांजरेकर ने कहा शार्दुल ठाकुर भी अच्छे विकल्प हो सकते हैं| इसका जवाब देते हुए श्रीकांत भड़क गए और कहा शार्दुल नहीं और अर्शदीप हो सकते हैं| शार्दुल विकेट ले सकते हैं लेकिन एक ओवर में 12 रन भी दे सकते हैं| आप मुंबई से हो शार्दुल भी मुंबई से है, इसीलिए आप उनका नाम ले रहे हो और अर्शदीप शार्दुल से काफी अच्छे विकल्प हैं|

यह भी पढ़ें

एक पारी में 17 छक्के मारने वाला बल्लेबाज, जिसने अश्विन, चहल- बोल्ट को पानी पिला दिया

आईपीएल में बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन कर रहे हैं शार्दुल

केकेआर की तरफ से खेलने वाले शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2023 में गेंद के साथ बैट से भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं| आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ने ताबड़तोड़ 28 गेंदों में 69 रन जोड़ दिए| साथ ही में एक महत्वपूर्ण विकेट भी लिया| जिसके चलते वह मैन ऑफ द मैच चुना गए|

ऐसे में शार्दुल और अर्शदीप को लेकर श्रीकांत और संजय मांजरेकर में जो बहस छिड़ी है वह कितनी जायज है यह तो नहीं कहा जा सकता| लेकिन फिलहाल शार्दुल ठाकुर जिस फॉर्म में हैं अगर वर्ल्ड कप में उन्हें खेलने का मौका मिलता है, तो वह गेंद और बैट दोनों से टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं|

यह भी पढ़ें

2.8 करोड़ में KKR ने खरीदा शानदार बल्लेबाज, शाकिब की जगह खेलेगा








संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / मुम्बई के हो इसलिए उसका नाम ले रहे हो… उससे अच्छा तो अर्शदीप है, World Cup की प्लेइंग 11 को लेकर भिड़े दो दिग्गज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.