bell-icon-header
क्रिकेट

शोएब अख्तर ने कहा- मेरे सामने बल्लेबाज कांपते थे, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने मुझे अच्छे से खेला

शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर दोनों ही अपने-अपने देश के एक महान खिलाड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर को अपने कवरड्राइव के लिए जाना जाता है तो शोएब अख्तर को अपनी तीखी और तेजतर्रार गेंदबाजी के लिए, एक इंटरव्यू में शोएब ने सचिन को लेकर बड़ा बयान दिया है इसके बारे में जानकारी देते हैं।

Aug 23, 2022 / 04:51 pm

Mohit Kumar

Shoaib Akhtar and Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर ऐसा नाम है जिनकी राइवलरी हमेशा भारत और पाकिस्तान के मैच में देखने लायक होती थी। सचिन तेंदुलकर को शानदार कवरड्राइव लगाने के साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। तो वही शोएब अख्तर भी अपनी तीखी और हाई बाउंसर से बल्लेबाजों को खासा परेशान करते थे।वैसे शोएब अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं लेकिन अब शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर के बारे में एक बड़ा बयान जारी करते हुए उनकी तारीफ़ की है साथ ही उनके बारे में काफी कुछ कहा है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं
शोएब ने सचिन तेंदुलकर को लेकर दिया बड़ा बयान

एक प्रेस इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप का एक किस्सा याद करते हुए बयान दिया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बारे में कहा है कि सचिन ने वर्ल्ड कप में मेरे खिलाफ सबसे अच्छा खेला जबकि अन्य बल्लेबाज मेरे सामने बल्लेबाजी करने से कांपते थे।

यह भी पढ़ें

एशिया कप के लिए रवाना हुई टीम इंडिया

इसके अलावा शोएब ने अपने इंटरव्यू में साफ तौर पर कहा है कि भारत के खिलाफ हमेशा टीम दबाव के साथ उतरती थी। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते कहा कि 2003 वर्ल्ड कप के दौरान भी यही हुआ था। वर्ल्ड कप 1999 में मुझे लगा कि सचिन ने मेरे खिलाफ सबसे अच्छा खेला है लेकिन मुझे अच्छे से पता था कि मुझसे कौन कितना डरता है मैं यहां नाम मेंशन नहीं करूंगा। लेकिन मैंने बहुत सारे बल्लेबाज देखे जिनके मेरे सामने पैर कांप जाते थे।

गौरतलब है कि क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम ही है। साल 2003 में अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर यह रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 T20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने क्रमश 178, 247 और 19 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें

सुर्ख़ियों में रही एशिया कप से जुडी ये 5 घटनाएं

Hindi News / Sports / Cricket News / शोएब अख्तर ने कहा- मेरे सामने बल्लेबाज कांपते थे, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने मुझे अच्छे से खेला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.