क्रिकेट

सूर्यकुमार यादव का पैर बाउंड्री से छुआ था या नहीं… साउथ अफ्रीकी दिग्गज का बड़ा खुलासा

Suryakumar Yadav Catch Controversy: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में डेविड मिलर के कैच मैच का टर्निंग पॉइंट था। साउथ अफ्रीकी फैंस उस कैच पर सवाल खड़े कर रहे थे। वहीं, अब साउथ अफ्रीकी दिग्गज शॉन पोलाक ने खुलासा किया है कि सूर्यकुमार यादव का पैर बाउंड्री से छुआ था या नहीं?

नई दिल्लीJul 01, 2024 / 12:31 pm

lokesh verma

Suryakumar Yadav Catch Controversy: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन पर डेविड मिलर का शानदार कैच लपका था। ये कैच मैच का टर्निंग पॉइंट था। सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री से पहले कैच पकड़ा और फिर गेंद को हवा में उछाल खुद बाउंड्री के बाहर गए और फिर फिर अंदर आकर कैच पकड़ लिया। मैदानी अंपायर ने फैसले के लिए थर्ड अंपायर की मदद मांगी। थर्ड अंपायर ने कई एंगल से फुटेज देखने के बाद पाया कि सूर्या का पैर बाउंड्री से टच नहीं हुआ था। ऐसे में थर्ड अंपायर ने कैच को क्‍लीन करार देते हुए मिलर का आउट दिया।

शॉन पोलाक ने की सूर्या की स्किल्‍स की तारीफ

साउथ अफ्रीका टीम के फैंस ने सोशल मीडिया पर दावे किए कि सूर्यकुमार यादव का पैर बाउंड्री लाइन का छू रहा था। इसके साथ ही ये आरोप लगाते हुए कुछ फोटो और वीडियो भी वायरल किए गए कि बाउंड्री को खिसका दिया गया। इसको लेकर अब साउथ अफ्रीकी दिग्गज शॉन पोलाक ने बड़ा खुलासा किया है। पोलाक ने टाइम्स ऑफ कराची चैनल से बातचीत में कहा कि बहस खत्म हो गई, डेविड मिलर का कैच बढ़िया था, कुशन नहीं हिला, सूर्यकुमार कुशन पर नहीं खड़ा था, ये स्किल का शानदार उदाहरण था।

कुछ ऐसा था उस गेंद का रोमांच

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन की दरकार थी। प्रोटियाज टीम के 6 विकेट गिर चुके थे और डेविड मिलर स्ट्राइक पर थे। डेविड मिलर ने हार्दिक पांड्या की पहली ही गेंद पर सामने की ओर सिक्‍स लगाने का प्रयास किया, जिसमें वह लगभग सफल हो ही गए थे, लेकिन सूर्या बीच में आ गए।
यह भी पढ़ें

IND vs ZIM T20i Series: हॉटस्टार या जिओ सिनेमा पर नहीं… बल्कि इस ऐप पर देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

लॉन्‍ग ऑफ पर खड़े सूर्या तेजी से दौड़ते हुए गेंद तक पहुंचे और कैच पकड़ लिया। जैसे ही उन्‍हें लगा कि वह बाउंड्री पार जा सकते हैं तो उन्‍होंने गेंद को हवा में उछाला और बाउंड्री में घुसकर संतुलन बनाते हुए वापस लौटे और कैच पकड़ लिया। इस तरह डेविड मिलर आउट हुए। ये मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा, क्‍योंकि भारत ने 7 विकेट से नजदीकी जीत दर्ज की थी। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / सूर्यकुमार यादव का पैर बाउंड्री से छुआ था या नहीं… साउथ अफ्रीकी दिग्गज का बड़ा खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.