bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs BAN: मुंह में रहस्यमयी काला धागा फंसाकर बल्लेबाजी करने आए शाकिब अल हसन, वजह जान कर उड़ जाएंगे होश

शाकिब ने यह काला स्ट्रैप कंधे से बंधा हुआ है। वह जब भी गेंद का सामना करते हैं इस स्ट्रैप को मुंह में डाल लेते हैं। कोई भी बल्लेबाज बल्लेबाजी के दौरान इस तरह की हरकतें नहीं करता। ऐसे में इसको देख हर कोई हरान था।

नई दिल्लीSep 21, 2024 / 04:26 pm

Siddharth Rai

Shakib Al Hasan, India vs Bangladesh Test: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। भारत के खिलाफ चेन्नई के के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले आज रहे पहले टेस्ट मैच में शाकिब बल्लेबाजी के दौरान अपने मुह में एक रहस्यमयी काला धागा फंसाकर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आए। पहली नज़र में ऐसा लगा कि शाकिब हेलमेट की स्ट्रिप को चबा रहे हैं। लेकिन फिर क्रिकेट के गलियारों में इसकी चर्चा होने लगी।
शाकिब ने यह काला स्ट्रैप कंधे से बंधा हुआ है। वह जब भी गेंद का सामना करते हैं इस स्ट्रैप को मुंह में डाल लेते हैं। कोई भी बल्लेबाज बल्लेबाजी के दौरान इस तरह की हरकतें नहीं करता। ऐसे में इसको देख हर कोई हरान था। अब इसके पीछे का कारण उन्हींने के पुराने साथी और कमेंटेटर तमीम इकबाल ने बताया है। तमीम ने बताया कि शाकिब को इस धागे की वजह से बल्लेबाजी करने में मदद मिलती है। यह धागा उनके मुंह में रहता है तो उनका सिर लेग साइड की तरफ नहीं झुकता है। जिससे उन्हें खुद को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
तमीम इकबाल ने आगे कहा कि जब ऐसा होता है तो धागे में कंपन होती है जिससे शाकिब को समझ आ जाता है कि उनका सिर लेग की तरफ जा रहा है। ऐसा करने से उनकी एकाग्रता बनी रहती है। सिर सीधा रहने से सीधे शॉट खेल्ने में आसानी होती है।
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 287 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल रुक गया है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो अर्धशतक लगाकर क्रीज़ पर टीके हुए हैं। उनका साथ शाकिब दे रहे हैं। शाकिब ने 14 गेंद पर 5 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश को जीतने के लिए अब भी 357 रनों की जरूरत है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN: मुंह में रहस्यमयी काला धागा फंसाकर बल्लेबाजी करने आए शाकिब अल हसन, वजह जान कर उड़ जाएंगे होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.