bell-icon-header
क्रिकेट

भारत के खिलाफ मैच खेल रहा बांग्लादेश का सबसे उम्रदराज क्रिकेटर, जानें कौन है ये धाकड़ खिलाड़ी

Shakib Al Hasan Test Record: भारत और बांग्लादेश के बीच चेपॉक में खेला जा रहा पहला टेस्‍ट रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। आज वह टेस्ट मैच खेलने वाले अपने देश के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।

नई दिल्लीSep 21, 2024 / 05:45 pm

lokesh verma

Shakib Al Hasan Test Record: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का चेन्‍नई के चेपॉक स्‍टेडियम में खेला जा रहा पहला मुकाबला रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। दोनों ही टीमों के गेंदबाजों को पिच से खूब मदद मिल रही है, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने दमखम दिखाते हुए मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। तीसरे दिन चायकाल के समय तक 515 रन के लक्ष्‍य के जवाब में बांग्‍लादेश की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 56 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांग दिए हैं। अब यहां से बांग्‍लादेश को जीत के लिए 459 रन की दरकार है। इस बीच शाकिब अल हसन के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हुआ।

आज  37 वर्ष और 181 दिन के हुए शाकिब

दरअसल, शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपना नाम दर्ज करा लिया। वह टेस्ट मैच खेलने वाले अपने देश के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। 37 वर्ष और 181 दिन की उम्र में शाकिब चेन्नई में भारत के खिलाफ बांग्लादेश के पहले टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर उतरे और उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद रफीक का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2008 में आखिरी बार 37 वर्ष और 180 दिन की उम्र में टेस्ट मैच खेला था।

सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक

एक दशक से भी ज्यादा समय से बांग्लादेश क्रिकेट में अहम भूमिका निभाने वाले शाकिब ने इस नई उपलब्धि के साथ अपने शानदार करियर को और भी आगे बढ़ाया है। खेल के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक माने जाने वाले शाकिब काफी समय से खेल रहे हैं और टीम के लिए उनके योगदान ने क्रिकेट जगत पर बड़ी छाप छोड़ी है।
यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत का 638 दिन बाद ड्रीम कमबैक, शतक ठोक बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर का विश्व रिकॉर्ड विल्फ्रेड रोड्स के नाम

जबकि शाकिब की उपलब्धि महत्वपूर्ण है, सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर का विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स के नाम है, जिन्होंने 1930 में 52 वर्ष और 165 दिन की उम्र में अपना अंतिम टेस्ट खेला था। रोड्स का रिकॉर्ड इसलिए भी खास है, क्‍योंकि उनका 30 साल का टेस्ट करियर, क्रिकेट की सबसे लंबे समय तक चलने वाली उपलब्धियों में से एक है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत के खिलाफ मैच खेल रहा बांग्लादेश का सबसे उम्रदराज क्रिकेटर, जानें कौन है ये धाकड़ खिलाड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.