scriptकभी टीम इंडिया के लिए खेला था वर्ल्ड कप, फिर नहीं मिली जगह तो अब यह स्टार बल्लेबाज श्रीलंका में कर रहा कप्तानी | Saurabh tiwary is playing in lanka t10 super league captaining nuwara eliya kings who is saurabh tiwari ms dhoni like cricketer team india | Patrika News
क्रिकेट

कभी टीम इंडिया के लिए खेला था वर्ल्ड कप, फिर नहीं मिली जगह तो अब यह स्टार बल्लेबाज श्रीलंका में कर रहा कप्तानी

आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सौरभ तिवारी को भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला। लेकिन वे भारत के लिए सिर्फ तीन वनडे खेल पाए और फिर इसी साल फरवरी में संन्यास ले लिया।

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 12:54 pm

Siddharth Rai

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो आते ही छा गए, लेकिन एक बार जब वे सुर्खियों से गायब हुए तो कभी वापसी नहीं कर पाये। ऐसा ही एक नाम बिहार के सौरभ तिवारी का है। सौरभ जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आए थे तो उनकी तुलना ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी से होती थी। सौरभ ने धोनी की तरह ही लंबे बाल के साथ एंट्री मारी थी और वे मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेला करते थे। उन्हें झारखंड में छोटा धोनी भी कहा जाता है।
आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला। लेकिन वे भारत के लिए सिर्फ तीन वनडे खेल पाए और फिर इसी साल फरवरी में संन्यास ले लिया। अब सौरभ लंका T10 सुपर लीग में भाग ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में वह नुवारा एलिया किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं।
सौरभ तिवारी ने भारत के लिए 2 वनडे पारियों में 49 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 37 रन रहा। हालांकि सौरभ का फर्स्ट क्लास करियर दमदार रहा. उन्होंने 116 फर्स्ट क्लास मैच में 47.22 के बेहतरीन औसत से 8076 रन बनाए। इस दौरान 22 शतक और 34 अर्धशतक लगाए। सौरभ तिवारी ने 116 लिस्ट ए और 181 टी20 मुकाबले भी खेले।
सौरभ तिवारी 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी अहम हिस्सा थे। 34 साल के सौरभ ने IPL में कुल 93 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 28.73 के औसत से 1494 रन बनाए। सौरभ का स्ट्राइक रेट 120.1 का रहा।

Hindi News / Sports / Cricket News / कभी टीम इंडिया के लिए खेला था वर्ल्ड कप, फिर नहीं मिली जगह तो अब यह स्टार बल्लेबाज श्रीलंका में कर रहा कप्तानी

ट्रेंडिंग वीडियो