आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला। लेकिन वे भारत के लिए सिर्फ तीन वनडे खेल पाए और फिर इसी साल फरवरी में संन्यास ले लिया। अब सौरभ लंका T10 सुपर लीग में भाग ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में वह नुवारा एलिया किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं।
सौरभ तिवारी ने भारत के लिए 2 वनडे पारियों में 49 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 37 रन रहा। हालांकि सौरभ का फर्स्ट क्लास करियर दमदार रहा. उन्होंने 116 फर्स्ट क्लास मैच में 47.22 के बेहतरीन औसत से 8076 रन बनाए। इस दौरान 22 शतक और 34 अर्धशतक लगाए। सौरभ तिवारी ने 116 लिस्ट ए और 181 टी20 मुकाबले भी खेले।
सौरभ तिवारी 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी अहम हिस्सा थे। 34 साल के सौरभ ने IPL में कुल 93 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 28.73 के औसत से 1494 रन बनाए। सौरभ का स्ट्राइक रेट 120.1 का रहा।