क्रिकेट

ये तीन खिलाड़ी लेंगे टी20 टीम में रोहित शर्मा की जगह, दो बल्लेबाज है भारत की कप्तानी के दावेदार

टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में टीम में उनकी जगह संजू सैमसन, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे प्रतिभाशाली खेली भर सकते हैं।

नई दिल्लीJul 01, 2024 / 05:31 pm

Siddharth Rai

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। विराट कोहली की तरह वह रोहित अब सिर्फ टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में उनकी जगह भारतीय टी20 टीम में ये तीन युवा खिलाड़ी ले सकते हैं। इन में से दो बल्लेबाज कप्तानी के दावेदार भी हैं।

यशस्वी जायसवाल –
सलामी बल्लेबाज यशसवी जायसवाल भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें एक भी मुक़ाबला खेलने नहीं मिला। जायसवाल ने आईपीएल 2024 में शतक लगाया था और वे अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आने वाले समय में जायसवाल भारतीय टीम के मुख्य सलामी बल्लेबाज के रूप में देखे जाएंगे।

शुभमन गिल –
शुभमन गिल ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अबतक अच्छा प्रदर्शन किया है। शायद यही वजह है कि जिंबाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज का उन्हें कप्तान बनाया गया है। गिल ने भारत के लिए अबतक 14 मैच खेले हैं और 335 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने टी20 में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। गिल आने वाले समय में टी20 टीम के कप्तान भी बन सकते हैं।

संजू सैमसन
संजू सैमसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी जितनी तारीफ कि जाये कम है। आईपीएल 2024 में बल्ले से कोहराम मचाने के बाद संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था। हालांकि वर्ल्ड कप में भारत को प्लेइंग 11 में सिर्फ एक ही विकेटकीपर की जरूरत थी। ऐसे में सैमसन को पूरा टूर्नामेंट बाहर ही बैठना पड़ा। सैमसन बेहतरीन बल्लेबाज के साथ -साथ अच्छे कप्तान भी हैं। यह उन्होंने आईपीएल में कई बार साबित किया है। ऐसे में आने वाले समय में वे भारतीय टी20 टीम की कमान संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ये तीन खिलाड़ी लेंगे टी20 टीम में रोहित शर्मा की जगह, दो बल्लेबाज है भारत की कप्तानी के दावेदार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.