scriptSamson vs Pant: संजू सैमसन या ऋषभ पंत, श्रीलंका के खिलाफ किसे मिलनी चाहिए प्लेइंग 11 में जगह, ये आंकड़े हैं चौंकाने वाले | Sanju Samson vs Rishabh Pant who should get place in Playing 11 India vs Srilanka T20 Series 2024 | Patrika News
क्रिकेट

Samson vs Pant: संजू सैमसन या ऋषभ पंत, श्रीलंका के खिलाफ किसे मिलनी चाहिए प्लेइंग 11 में जगह, ये आंकड़े हैं चौंकाने वाले

टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन को डेब्यू किए हुए 9 साल हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मात्र 28 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले खेले हैं। पिछले दस सालों में अन्य खिलाड़ियों की तरह कभी सैमसन को लगातार मौके नहीं मिले।

नई दिल्लीJul 26, 2024 / 11:58 am

Siddharth Rai

Sanju Samson vs Rishabh Pant, India vs Srilanka T20 series: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला कल यानि 27 जुलाई को खेला जाएगा। पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच से मुख्य कोच गौतम गंभीर अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे दायें हाथ के विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अब मौका देंगे।
टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन को डेब्यू किए हुए 9 साल हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मात्र 28 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले खेले हैं। पिछले दस सालों में अन्य खिलाड़ियों की तरह कभी सैमसन को लगातार मौके नहीं मिले। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें चुना गया है। लेकिन ऐसा लग रहा है यहां भी उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है और एक बार फिर उनसे पहले खब्बू विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तवज्जो दी जाएगी।
पंत को पिछले कुछ सालों अंतरराष्ट्रीय टी20 में ढेरों मौके मिले हैं और वे अबतक कुछ खास नहीं कर पाये हैं। पंत के टी20 आंकड़े बेहद खराब हैं। पंत ने अभी तक 74 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 126.55 के स्ट्राइक रेट और 22.70 की औसत से 1158 रन बनाए हैं। पंत ने इस दौरान तीन अर्धशतक लगाए हैं। विकेट कीपर के तौर पर पंत ने 40 कैच और 10 स्टम्पिंग की हैं।
वहीं सैमसन को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। उन्होंने 28 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 21.14 के औसत से 444 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133.33 का रहा। सैमसन ने दो अर्धशतक भी जड़े हैं। दिलचस्प बात यह है कि सैमसन ने इनमें से 27 मैच 2020 के बाद खेले हैं। जबकि उन्होंने 2015 में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर लिया था। विकेट कीपर के तौर पर सैमसन ने 16 कैच लपकने के अलावा चार स्टम्पिंग किए हैं।
भारतीय टीम में इन दोनों खिलाड़ियों को चौथे या पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी। ऐसे में ऐसे आंकड़ों के माध्यम से एक नज़र डालते हैं। चौथे या पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी को स्पिन खेलना आना चाहिए। यही वह समय होता है जब गेंदबाजी करने वाली टीम 7 से 15 ओवर के बीच स्पिन अटैक लगाकर रनों की गति पर नियांतरण पाने की कोशिश करती है।
पंत स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं। खास कर लेग स्पिनरों के सामने पंत का बल्ला खामोश रहता है। स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट मात्र 114.91 का है। वहीं सैमसन स्पिनरों की जमकर तुड़ाई करते हैं। सैमसन स्पिनर के खिलाफ 145.79 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। सैमसन स्पिन के साथ- साथ पेस के खिलाफ भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं। पेस के खिलाफ सैमसन ने 174.03 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

Hindi News/ Sports / Cricket News / Samson vs Pant: संजू सैमसन या ऋषभ पंत, श्रीलंका के खिलाफ किसे मिलनी चाहिए प्लेइंग 11 में जगह, ये आंकड़े हैं चौंकाने वाले

ट्रेंडिंग वीडियो