scriptराजस्थान रॉयल्स की तीसरी हार के बाद भड़के कप्तान संजू सैमसन, इनके सिर फोड़ा ठीकरा | sanju samson tells the reason why rr lost to dc in ipl 2024 56th match | Patrika News
क्रिकेट

राजस्थान रॉयल्स की तीसरी हार के बाद भड़के कप्तान संजू सैमसन, इनके सिर फोड़ा ठीकरा

DC vs RR: आईपीएल 2024 राजस्‍थान रॉयल्‍स को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों तीसरी हार मिली है। कप्तान संजू सैमसन डीसी के खिलाफ हारने के काफी नाराज नजर आए। इस हार के लिए उन्‍होंने अपने बेस्ट बॉलर्स को जिम्‍मेदार ठहराया, जिन्‍होंने कुछ ज्‍यादा ही छक्के खाए।

नई दिल्लीMay 08, 2024 / 08:12 am

lokesh verma

DC vs RR: आईपीएल 2024 के 56वें मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों तीसरी हार मिली है। ये मुकाबला कुछ फैसलों के चलते विवादित भी रहा। संजू सैमसन का बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ा गया, जिसे छक्का दिया जाना चाहिए था। वहीं कुछ वाइड बॉल कॉल भी विवादित रहीं। इस मुकाबले को हारने के बाद कप्तान संजू सैमसन काफी नाराज नजर आए। उन्‍होंने इस हार के लिए अपने बेस्ट बॉलर्स को जिम्‍मेदार ठहराया, जिन्‍होंने कुछ ज्‍यादा ही छक्के खाए। उन्‍होंने कहा कि दिल्ली के बल्लेबाजों ने हमारे बेस्ट बॉलर्स पर अटैक किया, जिससे दिल्ली को बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।

हम कुछ कम बाउंड्री खाते तो…

कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि मैच हमारे हाथ में था, 11-12 रन प्रति ओवर के लक्ष्‍य को हासिल किया जा सकता था, लेकिन आईपीएल में ऐसी चीजें होती हैं। हम दोनों चीजें ठीक से कर रहे हैं। 220 रन  का पीछा करने के लिए 10 रन ज्‍यादा थे, अगर हम कुछ कम बाउंड्री खाते तो हम इसे हासिल कर पाते। फ्रेजर मैकगर्क ने आते ही वही किया, जो वह पूरे टूर्नामेंट में करते आ रहे हैं। इसके बावजूद हमने अच्छी वापसी की।

स्टब्स की तारीफ

सैमसन ने कहा कि हम तीन मैच हार चुके हैं, लेकिन वे सभी मुकाबले वास्तव में कड़े रहे। हम अच्छा खेल रहे हैं, हमें कुछ और अच्छा प्रदर्शन करते हुए वापसी करनी होगी। आपको स्टब्स श्रेय देना होगा, जिन्‍होंने संदीप शर्मा के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की, जो इस सीजन में बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उसने मेरे बेस्‍ट गेंदबाज चहल और संदीप के खिलाफ 2-3 छक्के ज्‍यादा लगाए।

एक नजर मैच पर

मैच की बात करें तो दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन टांगे थे। फ्रेजर मैकगर्क ने 20 गेंदों पर 50 तो अभिेषेक पोरेल ने 36 गेंदों पर 65 रन की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी। राजस्‍थान के लिए संजू सैमसन ने 86 रन की कप्‍तानी पारी खेली।

Hindi News/ Sports / Cricket News / राजस्थान रॉयल्स की तीसरी हार के बाद भड़के कप्तान संजू सैमसन, इनके सिर फोड़ा ठीकरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो