IPL 2020: KKR ने दी RR को जबर्दस्त शिकस्त, 37 रनों से जीता मैच
शाहरुख ने दिया जवाब
सचिन के ट्वीट पर केकेआर के मालिक और फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया। शाहरुख ने लिखा,’अब मैं केकेआर के बारे में कुछ कहूंगा तो इसका कोई मतलब नहीं होगा। ग्रेट मैन बोल चुके हैं। टीम के सभी यंगस्टर्स को डटा और काउंट होता देखकर खुशी हुई। सभी को मेरी तरफ से बहुत सारा प्यार।’
IPL: धीमी ओवर गति के लिए Shreyas Iyer पर लगा 12 लाख का जुर्माना
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 174 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। केकेआर की तरफ से शुभमन गिल ने 34 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं अक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों पर तेज तर्रार 24 रन बनाए और इयोन मोर्गन ने लाजवाब फिनिशिंग टच देते हुए 23 गेंदों में 34 रन बनाए। वहीं राजस्थान टीम के युवा गेंदबाज शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती की तिकड़ी ने दो-दो विकेट चटकाए।
IPL 2020: पहले 10 दिन के ये 5 बेस्ट मोमेंट रहे सबसे अनोखे और चर्चित, भुलाए जाना मुश्किल
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम शुरुआती झटकों से ही नहीं उभर पाई। दूसरे ही ओवर में कप्तान स्टीव स्मिथ 3 रन बनाकर चलते बने। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन वे केवल 21 रन ही बना सके। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल तेवतिया भी इस मैच में नहीं चल पाए। वह 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राजस्थान की पूरी टीम 137 रन जोड़ने में जूझती नजर आई।