क्रिकेट

सचिन तेंदुलकर ने देश की पहली महिला क्यूरेटर जैसिंथा को किया सलाम

महिला दिवस पर महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर नेक्रिकेट के अलावा अनय क्षेत्रों में योगदान देने वाली महिलाओं के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त किया है। इस दौरान सचिन ने खासतौर पर देश की पहली महिला क्यूरेटर जैंसिथा कल्याण की सराहना की।

Mar 09, 2024 / 08:54 am

lokesh verma

महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को महिला दिवस पर क्रिकेट के अलावा अनय क्षेत्रों में योगदान देने वाली महिलाओं के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त किया है। इस दौरान सचिन ने खासतौर पर देश की पहली महिला क्यूरेटर जैंसिथा कल्याण की सराहना की। सचिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा और कहा कि जैङ्क्षसथा की तरह ही भविष्य में और महिलाएं भी इस क्षेत्र में आगे आएंगी। सचिन के पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है।

2008 के वाकये को याद कर भावुक हुए

सचिन ने इस दौरान 2008 के एक वाकये को भी याद किया। सचिन ने लिखा, 26 दिसंबर 2011 में मुंबई में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच जीता था। यह पूरे देश के लिए एक भावुक पल था। उन पहले लोगों में से एक, जिनके साथ मैं इस भावना को बांटने में सक्षम था, वो एक महिला ग्राउंड स्टाफ सदस्य थी। वो पल मेरे लिए बेहद खास था।

फिर एक खास पल है…

सचिन ने आगे लिखा, काफी सालों बाद फिर एक खास पल आया है और 2024 में जैंसिथा कल्याण देश की पहली महिला क्यूरेटर बनीं हैं। मुझे उम्मीद है कि उनके नक्शेकदम पर चलते हुए भविष्य में और भी महिलाएं इस क्षेत्र में आएंगी।

आइए, इनकी हौसलाअफजाई करें

महान बल्लेबाज ने आगे लिखा, इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर, आइए हम इन रोल मॉडलों को प्रोत्साहित करें और उनकी सराहना करें जो सभी क्षेत्रों में बाधाओं को तोडऩा और उदाहरण स्थापित करना जारी रखती हैं।

यह भी पढ़ें

पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह स्थल और समय को लेकर बड़ी घोषणा



रिसेप्शनिस्ट से पिच क्यूरेटर तक का सफर

49 वर्षीय जैसिंथा बेंगलुरु से 80 किलोमीटर दूर गांव हरोबेल की रहने वाली हैं। वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) कार्यालय में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थीं। वह पिछले 30 सालों से केएससीए के लिए काम कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने रिसेप्शनिस्ट से लेकर प्रशासन, अकाउंट्स और पिच तैयार करने तक की भूमिका निभाई। उन्होंने हाल ही में महिला प्रीमियर लीग टी-20 मैचों के लिए पिच तैयार कीं।

यह भी पढ़ें

इस स्टार क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, पिछले महीने ही किया था टेस्ट डेब्यू

Hindi News / Sports / Cricket News / सचिन तेंदुलकर ने देश की पहली महिला क्यूरेटर जैसिंथा को किया सलाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.