पिछले 10 टी20 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान को पलड़ा भारी रहा है और 7 मैच उन्होंने अपने नाम किए हैं। हालांकि ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पिछले कुछ महीनों से दोनों टीमों के रिकॉर्ड अच्छे नहीं रहे हैं। आखिरी 5-5 टी20 मुकाबलों की बात की जाए तो साउथ अफ्रीक ने 4 गंवाने के बाद एक जीत हासिल की है तो पाकिस्तान ने 2 मैच जीते हैं। अब दोनों टीमें आज रात भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से डरबन में उतरेगी।
क्या कहते हैं पिच के आंकड़े और मिजाज
डरबन की पिच साउथ अफ्रीका की इकलौती पिच है, यहां स्पिनर्स को मदद मिलती है। यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को उछाल मिलती है। पिच पर अगर थोड़ी सी भी नमी रही तो तेज गेंदबाजों बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं। आमतौर पर डरबन की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच से स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 186 रन है तो दूसरी पारी में औसतन 156 रन बनते हैं। अब तक खेले गए यहां 23 मुकाबलों में 12 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है तो 9 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीतने में सफल रही हैं।