scriptSA vs PAK 1st T20 Pitch Report: डरबन में होगी छक्के चौकों की बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर? साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान आमने सामने | sa vs pak 1st t20 pitch report kingsmead durban pitch analysis south africa vs pakistan babar azam Heinrich Klaasen | Patrika News
क्रिकेट

SA vs PAK 1st T20 Pitch Report: डरबन में होगी छक्के चौकों की बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर? साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान आमने सामने

SA vs PAK 1st T20 Pitch Report: डरबन में आज रात साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जहां सबकी नजर बाबर आजम पर रहने वाली है।

नई दिल्लीDec 10, 2024 / 01:13 pm

Vivek Kumar Singh

SA vs PAK 1st T20 2024 Pitch Report Durban

SA vs PAK 1st T20 2024 Pitch Report Durban

SA vs PAK 1st T20 Pitch Report: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज डरबन में खेला जाएगा। आखिरी बार दोनों टीमें 2 साल पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आमने सामने हुई थीं, जहां पाकिस्तान ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। हालांकि तब से लेकर अब तक दोनों टीमों में बहुत कुछ बदल चुका है। उस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचा था तो साउथ अफ्रीका पहले दौर से बाहर हो गई थी। 2024 टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान अगले दौर में भी नहीं पहुंच सका तो साउथ अफ्रीका ने फाइनल तक का सफर तय किया था।
पिछले 10 टी20 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान को पलड़ा भारी रहा है और 7 मैच उन्होंने अपने नाम किए हैं। हालांकि ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पिछले कुछ महीनों से दोनों टीमों के रिकॉर्ड अच्छे नहीं रहे हैं। आखिरी 5-5 टी20 मुकाबलों की बात की जाए तो साउथ अफ्रीक ने 4 गंवाने के बाद एक जीत हासिल की है तो पाकिस्तान ने 2 मैच जीते हैं। अब दोनों टीमें आज रात भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से डरबन में उतरेगी।

क्या कहते हैं पिच के आंकड़े और मिजाज

डरबन की पिच साउथ अफ्रीका की इकलौती पिच है, यहां स्पिनर्स को मदद मिलती है। यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को उछाल मिलती है। पिच पर अगर थोड़ी सी भी नमी रही तो तेज गेंदबाजों बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं। आमतौर पर डरबन की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच से स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 186 रन है तो दूसरी पारी में औसतन 156 रन बनते हैं। अब तक खेले गए यहां 23 मुकाबलों में 12 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है तो 9 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीतने में सफल रही हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs PAK 1st T20 Pitch Report: डरबन में होगी छक्के चौकों की बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर? साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान आमने सामने

ट्रेंडिंग वीडियो