क्रिकेट

SA vs AFG: पहली बार सेमीफाइनल जीतने पर फूले नहीं समा रहे एडेन मार्करम, फाइनल को लेकर कही ये बात

SA vs AFG: पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का सेमीफाइनल जीतने पर साउथ अफ्रीका के खेमे में खुशी का माहौल है। वहीं, खुद कप्‍तान एडेन मार्करम भी फूले नहीं समा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि ये एक ऐसा मौका है, जो हमें पहले कभी नहीं मिला है।

नई दिल्लीJun 27, 2024 / 10:58 am

lokesh verma

SA vs AFG T20 WC Semi Final: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही एडेन मार्करम की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है। अफ्रीका ने पहली बार आईसीसी वर्ल्‍ड कप का सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। इस जीत से अफ्रीकी खेमे में खुशी का माहौल है। वहीं, खुद कप्‍तान एडेन मार्करम भी फूले नहीं समा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि ये एक ऐसा मौका है, जो हमें पहले कभी नहीं मिला है। ये जीत हमारे लिए बहुत मायने रखती है।

‘टॉस हारना हमारे लिए सौभाग्य की बात रही’

मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। ये सिर्फ कप्तान ही नहीं, जो आपको यहां तक पहुंचाता है, ये पूरी टीम का बड़ा प्रयास है। पर्दे के पीछे भी बहुत से लोग हैं। टॉस हारना हमारे लिए सौभाग्य की बात रही, क्‍योंकि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। हमने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि बल्ले से खेलना चुनौतीपूर्ण था।
यह भी पढ़ें

SA vs AFG: मैच के बाद छलका कप्तान राशिद खान का दर्द, दिया ऐसा बयान कि हारकर भी जीत लिया दिल

‘ये एक ऐसा अवसर, जो हमें पहले कभी नहीं मिला’

उन्‍होंने आगे कहा कि हमें थोड़ी किस्मत का साथ भी मिला और फिर थोड़ी साझेदारी हुई। खुशी है कि आज थोड़ा और रिलेक्‍स महसूस हो रहा है। वहीं, फाइनल को लेकर मार्करम ने कहा कि ये हमारे लिए एक और कदम है, ये एक ऐसा अवसर है जो हमें पहले कभी नहीं मिला है। इससे डरने की कोई बात नहीं है। ये जीत बहुत मायने रखती है, हमारे पास टीम में कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, ऐसा प्रदर्शन करने में सक्षम होने के लिए पूरी टीम की ज़रूरत होती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs AFG: पहली बार सेमीफाइनल जीतने पर फूले नहीं समा रहे एडेन मार्करम, फाइनल को लेकर कही ये बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.