scriptऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन, अब रोहित शर्मा और विराट कोहली को लगा तगड़ा झटका | Rohit Sharma out of top 30 ICC Test Rankings but Harry Brook Number 1 | Patrika News
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन, अब रोहित शर्मा और विराट कोहली को लगा तगड़ा झटका

ICC Test Rankings: रोहित शर्मा और विराट कोहली को ICC की ओर से जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में तगड़ा झटका लगा। रोहित शर्मा जहां छह साल बाद टॉप-30 से बाहर हो गए हैं, वहीं विराट कोहली छह पायदान फिसल 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

नई दिल्लीDec 11, 2024 / 04:55 pm

satyabrat tripathi

विराट कोहली और रोहित शर्मा

ICC Test Rankings: लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे दिग्गज भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में तगड़ा झटका लगा है। भारतीय कप्तान छह साल में पहली बार टॉप-30 से बाहर हो गए हैं। वह 5 स्थान फिसलकर अब 31वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली छह स्थान के नुकसान के साथ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के साथ संयुक्त रूप से 20वें पायदान पर हैं। भारत के सिर्फ दो बल्लेबाज ही टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में बने हुए। यशस्वी जायसवाल जहां अपना चौथा स्थान बचाने में सफल रहे हैं, वहीं ऋषभ पंत 3 स्थान फिसलकर 9वें नंबर पर काबिज हो गए हैं। शुभमन गिल एक स्थान के सुधार के साथ 17वें नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें

एलिस पेरी ऐसा करने वाली बनी पहली महिला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में हैरी ब्रूक शीर्ष पर

न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया समाप्त टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम हैरी ब्रूक को मिला है। अब वह हमवतन जो रूट को अपदस्थ कर टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर काबिज हो गए हैं। भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में शानदार शतकीय पारी का फायदा ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को मिला है। ट्रेविस हेड ने 5 स्थान की छलांग लगाते हुए अब शीर्ष-10 में शामिल हो गए। श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस और दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावुमा की रैकिंग में सुधार हुआ है और अब वह क्रमशः छठे और 7वें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ तीन स्थान फिसलकर अब 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें

इस क्रिकेटर ने रचा इतिहास, महज 137 गेंद में दोहरा शतक ठोक अपनी टीम को दिलाई बड़ी जीत

टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में बुमराह टॉप पर

आईसीसी की ओर से जारी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन एक स्थान फिसलकर 5वें स्थान पर हैं। रवींद्र जडेजा अपना छठा स्थान बनाए रखने में सफल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के कासिगो रबाडा दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड तीसरे और पैट कमिंस एक स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन और श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या क्रमशः 7वें और 8वें नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और पाकिस्तान के नोमान अली एक-एक स्थान के सुधार के साथ क्रमशः 9वें और 1वें नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के मोहम्मद सिराज एक स्थान के लाभ के साथ 25वें नंबर पर काबिज हैं। भारत के कुलदीप यादव 3 स्थान फिसलकर अब 22वें नंबर पर हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन, अब रोहित शर्मा और विराट कोहली को लगा तगड़ा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो