scriptटी20 वर्ल्ड कप से पहले क्या भारत को लगेगा झटका? रोहित को केकेआर के ख़िलाफ़ इसलिए बनाया गया इंपैक्ट प्लेयर | Rohit Sharma has a mild back stiffness against KKR alarming sign for T20 world cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप से पहले क्या भारत को लगेगा झटका? रोहित को केकेआर के ख़िलाफ़ इसलिए बनाया गया इंपैक्ट प्लेयर

टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में रोहित शर्मा की यह चोट भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा सकती है। वानखेड़े में मुंबई 170 रनों का लक्ष्य हासिल करने में विफल रही थी और इसमें रोहित ने 11 गेंदों में 12 रनों का योगदान दिया था। यह इस सीज़न 11 मैचों में उनकी आठ हार थी।

नई दिल्लीMay 04, 2024 / 04:08 pm

Siddharth Rai

Rohit Sharma Injury, Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का 51वां मुक़ाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने मुंबई को 24 रन से हरा दिया। इस हार के साथ पांच बार की चैम्पियन प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है।

इस मैच में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हुए दिखाई दिये। अब रोहित को इंपैक्ट बनाने का कारण पता चल गया है। रोहित को पीठ में हल्की जकड़न थी जिसकी वजह से उन्हें इंपैक्ट प्लेयर बनाया गया था। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पीयूष चावला ने कहा, “उन्हें पीठ में हल्की जकड़न थी तो यह सावधानी के तौर पर किया गया था।”

टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में भारतीय कप्तान की यह चोट भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा सकती है। वानखेड़े में मुंबई 170 रनों का लक्ष्य हासिल करने में विफल रही थी और इसमें रोहित ने 11 गेंदों में 12 रनों का योगदान दिया था। यह इस सीज़न 11 मैचों में उनकी आठ हार थी और इसके बाद उनके प्ले-ऑफ़ में जाने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं।

मुंबई इस सीज़न अब किस उद्देश्य के साथ खेल रही है पूछे जाने पर चावला ने कहा, “गर्व और सम्मान के लिए खेल रहे हैं। कई बार ऐसा होता है कि जब आप मैदान पर जाते हैं तो यह नहीं सोचते कि आप क्वालीफ़ाई करेंगे या नहीं। आपके अपने नाम के लिए खेलना होता है और हम उसी लिए खेल रहे हैं।”

चावला ने इस मैच में ड्वेन ब्रावो के 183 विकेट की टैली को पार किया और लीग इतिहास में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। मैच में अपनी पहली ही गेंद पर रिंकू सिंह को कॉट एंड बोल्ड करने के साथ चावला ने यह उपलब्धि हासिल की है।

अपने रिकॉर्ड पर चावला ने कहा, “यह एक शानदार सफर है क्योंकि आईपीएल 17 साल पहले शुरू हुआ था और उस समय किसी ने भी स्पिनर्स को अधिक महत्व नहीं दिया था। हालांकि, अब आप देखेंगे तो टॉप-5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ों में सभी स्पिनर्स ही हैं। अश्विन, चहल और मैं तो यह एक अच्छी फीलिंग है।”

Home / Sports / Cricket News / टी20 वर्ल्ड कप से पहले क्या भारत को लगेगा झटका? रोहित को केकेआर के ख़िलाफ़ इसलिए बनाया गया इंपैक्ट प्लेयर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो