scriptIND vs PM XI: एडिलेड टेस्ट से पहले भारत की चिंता बढ़ी, वार्मअप मैच में रोहित शर्मा फ्लॉप, मात्र तीन रन बनाकर आउट हुए | Rohit Sharma gets dismissed cheaply in warm up fixture against Prime Minister's XI | Patrika News
क्रिकेट

IND vs PM XI: एडिलेड टेस्ट से पहले भारत की चिंता बढ़ी, वार्मअप मैच में रोहित शर्मा फ्लॉप, मात्र तीन रन बनाकर आउट हुए

रोहित सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के रिटायर हर्ट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। चार्ली एंडरसन की बाहर जाती गेंद को रोहित ने छेड़ दिया और ओलिवर डेविस के हाथों कैच आउट हो गए।

नई दिल्लीDec 01, 2024 / 04:00 pm

Siddharth Rai

India vs Prime Minister XI, warm Up Day night Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का दूसरा मुक़ाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा। एडिलेड ओवर में खेला जाने वाले इस डे -नाइट टेस्ट से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI के साथ दो दिन का अभ्यास मैच खेल रही है। कैनबरा के मनुका ओवल में खेले जा रहे इस मैच में रोहित शर्मा पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं।
रोहित सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के रिटायर हर्ट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। चार्ली एंडरसन की बाहर जाती गेंद को रोहित ने छेड़ दिया और ओलिवर डेविस के हाथों कैच आउट हो गए। वे आठ गेंद पर मात्र तीन ही रन बना सके। इस मैच में भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में टीम का क्या बल्लेबाजी लाइन अप रहेगा इसको लेकर संकेत दिये हैं। इस वार्मअप मुक़ाबले में पर्थ टेस्ट की ओपनिंग जोड़ी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
इतना ही नहीं टीम मैनेजमेंट ने मैच से पहले जो खिलाड़ियों की लिस्ट दी है उसमें रोहित का नाम पांचवे नंबर पर है। ऐसे में रोहित इस वार्मअप मैच में और एडिलेड ओवर में खेले जाने वाले डे -नाइट टेस्ट में पांचवे नंबर पर ही बल्लेबाजी करने उतार सकते हैं।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PM XI: एडिलेड टेस्ट से पहले भारत की चिंता बढ़ी, वार्मअप मैच में रोहित शर्मा फ्लॉप, मात्र तीन रन बनाकर आउट हुए

ट्रेंडिंग वीडियो