अश्विन ने ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो
इस समय कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा है और इस दौरान सभी क्रिकेटर सुरक्षित अपने घरों में रह रहे हैं। वह अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इसी कड़ी में आर अश्विन ने यह वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। इसमें कुछ बच्चे गली क्रिकेट खेल रहे हैं और बिना किसी टेक्नोलॉजी के मदद के डीआरएस का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है- मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं। इस पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज वृद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने जवाब देते हुए जोरदार ठहाका लगाया है।
बिना तकनीक के डीआरएस लेना नहीं है संभव
बता दें कि क्रिकेट में अंपायरिंग की गलतियां कम करने के उद्देश्य से 2008 में डिसीजन रिव्यू सिस्टम शुरू किया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर विधा में यह लागू हो चुका है और घरेलू क्रिकेट में भी आंशिक रूप से इसका प्रयोग होने लगा है। डीआरएस के जरिये अंपायर को निर्णय सुनाने के लिए बहुत सारे उपकरण और तकनीक की जरूरत होती है। जैसे उसे स्लो मोशन कैमरे, स्निकोमीटर, स्टंप माइक्रोफोन, आई हॉक तकनीक आदि। इन उपकरणों के बिना कोई अंपायर डीआरस के जरिये निर्णय दे ही नहीं सकता है, लेकिन अश्विन ने जिस वीडियो को अपने ट्विटर पर जारी किया है, उसमें गली क्रिकेट में अंपायर बेहतरीन तरीके से इन तकनीकों का विकल्प इस्तेमाल कर निर्णय देता है। इसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।