bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs BAN: चेपौक में आखिरी मुक़ाबला खेलेगा यह दिग्गज खिलाड़ी! 1300 दिन के बाद दिखेंगे एक्शन में

39 साला के अश्विन का चेपक में बेहतरीन रिकॉर्ड है। लेकिन इस मैदान पर तीन साल में एक बार टेस्ट मैच खेला जाता है। ऐसे में अब जब भी अगला मुक़ाबला खेला जाएगा अश्विन 41 के हो चुके होंगे। ऐसे में ये उनका आखिरी मुक़ाबला हो सकता है।

नई दिल्लीSep 18, 2024 / 02:58 pm

Siddharth Rai

Ravichandra Ashwin, India vs Bangladesh Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुक़ाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 19 सितंबर से शुरू होने वाला यह मुक़ाबला स्पिनर रविचन्द्र अश्विन के लिए खास होगा। क्योंकि शायद यह आखिरी बार होगा जब अश्विन अपने होम ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेलते हुए दिखाई देंगे।
39 साला के अश्विन का चेपक में बेहतरीन रिकॉर्ड है। लेकिन इस मैदान पर तीन साल में एक बार टेस्ट मैच खेला जाता है। ऐसे में अब जब भी अगला मुक़ाबला खेला जाएगा अश्विन 41 के हो चुके होंगे। इससे पहले यहां 1300 दिन पहले टेस्ट मैच खेला गया था। यह मुक़ाबला साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था। इस मैच में अश्विन ने 8 विकेट हासिल किए थे। वहीं बल्लेबाजी करते हुए शतक भी लगाया था। अश्विन ने दूसरी पारी में 148 गेंदों पर 106 रन बनाए थे। जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल था।
अश्विन ने इस स्टेडियम में चार मुक़ाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23.60 की औसत से 30 विकेट झटके हैं। अश्विन ने चेपौक में 4 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। इतना ही नहीं, बतौर बल्लेबाज भी अश्विन ने चेपौक में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने यहां 38.16 की औसत से 229 रन भी बनाए हैं।
अश्विन ने अबतक खेले गए 100 टेस्ट मैचों में 23.75 की औसत से 516 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 36 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वे 141 पारियों में 26.26 की औसत से 3309 रन बना चुके हैं, जिसमें 14 अर्धशतक और पांच शतक शामिल हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 23 विकेट लिए हैं और 157 रन बनाए हैं, जिसमें 58 रन उनका बेस्ट स्कोर है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN: चेपौक में आखिरी मुक़ाबला खेलेगा यह दिग्गज खिलाड़ी! 1300 दिन के बाद दिखेंगे एक्शन में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.