bell-icon-header
क्रिकेट

भारतीय अंडर-19 टीम में जगह बनाने के बावजूद वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे राहुल द्रविड़ के बेटे समित, जानें क्या है वजह

समित ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 के खिलाफ तीन वनडे और दो चार दिवसीय मैच खेलेंगे। समित भले ही इस सीरीज के लिए भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा हैं। लेकिन वे 2026 में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे।

नई दिल्लीSep 01, 2024 / 06:21 pm

Siddharth Rai

Rahul Dravid Son Samit, India under 19 team: पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ इन दिनों छाए हुए हैं। समित कर्नाटक की महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 का हिस्सा हैं। जहां उनकी टीम मैसूर वारियर्स फ़ाइनल में पहुंच गई है। समित ने अबतक इस लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके बाद उन्हें भारतीय अंडर 19 टीम में चुना गया है।
समित ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 के खिलाफ तीन वनडे और दो चार दिवसीय मैच खेलेंगे। सभी वनडे मुक़ाबले पुडुचेरी में खेले जाएंगे। वहीं चार दिवसीय मुकाबले चेन्नई में होंगे। भरतूया अंडर 19 वनडे टीम की कप्तानी मोहम्मद अमान को सौंपी गई है। वहीं चार दिवसीय मैचों की कप्तानी सोहम पटवर्धन करते हुए नज़र आएंगे।
यह पहली बार है जब समित इस लेवल पर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। समित भले ही इस सीरीज के लिए भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा हैं। लेकिन वे 2026 में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। दरअसल समित का जन्म 10 नवंबर 2005 को हुआ था और वह अपने 19वें जन्मदिन से लगभग दो महीने दूर हैं। ऐसे में 2026 तक वे 21 साल के हो जाएंगे। बता दें अगला अंडर-19 वर्ल्ड कप जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाना है।
समित द्रविड़ कर्नाटक अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसने 2023-24 के सीजन में कूच बिहार ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा उन्होंने लंकाशायर की टीम के खिलाफ तीन दिवसीय मैच में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ एकादश का भी प्रतिनिधित्व किया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारतीय अंडर-19 टीम में जगह बनाने के बावजूद वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे राहुल द्रविड़ के बेटे समित, जानें क्या है वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.